Astrologyउत्तर प्रदेश

Surya Grahan 2022: टेलीस्कोप और चश्मे से सूर्य ग्रहण का नजारा देखने पहुंचे योगी

दीपावली के अगले ही दिन यानी मंगलवारी 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण पड़ा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रहण का यह नजारा देखा

Yogi Adityanath Surya Grahan: दीपावली के अगले ही दिन यानी मंगलवारी 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण पड़ा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रहण का यह नजारा देखा. इसके लिए पहले से ही इंतजाम कर लिए गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ को स्पेश चश्मा और टेलीस्कोप दिया गया, जिसके जरिए वह इस सूर्य ग्रहण के नजारे के साक्षी बन सके।

सूर्य ग्रहण को कभी डायरेक्ट नहीं देखना चाहिए,

मालूम हो, 25 अक्टूबर को साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगा है. राजधानी लखनऊ में यह शाम 4.36 से शुरू हुआ और 5.29 पर समाप्त हो गया है. साइंटिस्ट कहते हैं कि सूर्य ग्रहण को कभी डायरेक्ट नहीं देखना चाहिए, क्योंकि इस दौरान वातावरण में मौजूद किरणें बहुत हानिकारक होती हैं. इससे आंखों पर बहुत बुरा असर पड़ता है. ग्रहण को डायरेक्ट देखने का आसान तरीका है लाइव वीडियो।

चंदौली में भी दिखा सूर्य ग्रहण

देश के कई शहरों के साथ-साथ चंदौली में भी सूर्य ग्रहण देखा गया. लोग अपनी छतों पर चढ़कर वैज्ञानिक विधि से सूर्य ग्रहण देख रहे थे. चंदौली के सबसे बड़े नगर दीनदयाल में सुबह से ही मंदिरों का पट बंद कर दिया गया था.

surya grahan solar eclipse 2022 today sutak kaal time - Astrology in Hindi - Surya Grahan Solar Eclipse 2022 : सूर्य ग्रहण आज, नहीं मान्य होगा सूतक काल

बता दें कि दीनदयाल स्टेशन के सामने सबसे प्राचीन और प्रमुख काली मंदिर का पट बंद था. चंदौली में लगभग 5.20 पर सूर्य ग्रहण पूरी तरह दिखने लगा।

हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने किया जाप

देवभूमि हरिद्वार में सूर्य ग्रहण की वजह से दूरदराज और स्थानीय निवासी मां गंगा में खड़े होकर माला जाप कर रहे हैं. साथ ही, साधु संत भजन कीर्तन कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि ग्रहण के दौरान हवन-पूजन करके पुण्य की प्राप्ति होती है और कष्टों से मुक्ति मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button