Yamaha ने दिया बाइकर्स और म्यूजिक लवर्स को शानदार तोहफा
Yamaha ऐसा ब्रांड है जो बाइकर्स और म्यूजिक लवर्स दोनों में अपनी पहचान रखता है। कंपनी ने इस बार ऑडियो सेगमेंट में एंट्री करते हुए Yamaha TW-ES5A लॉन्च किए हैं।

Yamaha एक ऐसा ब्रांड है जो बाइकर्स और म्यूजिक लवर्स दोनों में अपनी पहचान रखता है। कंपनी ने इस बार ऑडियो सेगमेंट में एंट्री करते हुए अपने TWS इयरबड्स Yamaha TW-ES5A लॉन्च किए हैं। Rs 15,700 की कीमत में लॉन्च हुए ये इयरबड्स एक्टिव यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। इसके साथ कई सरे सिलिकॉन फिन्स आते हैं और इसकी बडी सी ट्राइंगुलर बॉडी है। इसमें कई खास फीचर्स जैसे की लिसनिंग केयर जो दावा करता है की कानों की सुनने की क्षमता को बढ़ाता है। केस के साथ इसका कुल करीब 34 घंटों का प्लेटाइम बताया गया है।
बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन
यामाहा का केस काफी बड़ा है और यह सोप बार जैसा लगता है। इसके केस का कलर टर्काइस है और केस काफी बड़ा है। यह पॉकेट-फ्रेंडली तो बिलकुल भी नहीं है। केस और बड्स दोनों ही बडे और चंकी है। केस डल-सॉफ्ट प्लास्टिक से बना है। बड्स ड्यूल-टोन में आते हैं। इसका आउटर-शैल ग्लॉसी प्लास्टिक से बना है। इसका साइड फेसिंग ईयर टिप्स मैट ब्लैक प्लास्टिक के हैं।बड्स में टच-सेंसिटिव सर्फेस नहीं है और इन इयरबड्स को इस पर दिए गए सिर्फ 3 फिजिकल बटन्स से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लेफ्ट बड पर सिर्फ एक बटन दिया गया है।
साउंड क्वालिटी कितनी बेहतर
यह इयरबड्स खासतौर से एक्टिव यूजर्स को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं जो स्पोर्ट्स और फिटनेस एक्टिविटी में रहते हैं। आमतौर में किसी भी तरह की फिटनेस एक्टिविटी करते समय लोग अधिकतर बेस और जोश भरे म्यूजिक को पसंद करते है। यामाहा ने इसमें बेस पर काम नहीं किया है। इन ईयरबड्स में बीट्स और ट्रेबल अच्छा मिलेगा लेकिन यह ओवरऑल साउंड एक्सपीरियंस को उम्दा बनाने में नाकाम रहा। इसमें 6mm ड्राइवर्स दिए गए हैं जो बजट बड्स के हिसाब से भी कम ही है। लाउडनेस के मामले में यह ठीक परफॉर्म करते हैं।