BusinessCareerNationalउत्तर प्रदेशवाराणसीसियासत

काशी से रवाना हुआ दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा-विलास

साल था 2014 जब काशी से मां गंगा का पुत्र यानी प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी देश के  प्रधानमंत्री चुने गये । जिसके बाद उन्होंने वाराणसी में एक बयान दिया था ,जो सबसे लेकप्रिय हुआ था।

साल था 2014 जब काशी से मां गंगा का पुत्र यानी प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी देश के  प्रधानमंत्री चुने गये । जिसके बाद उन्होंने वाराणसी में एक बयान दिया था ,जो सबसे लेकप्रिय हुआ था। उन्होंने कहां था कि “न मैं आया, न मुझे भेजा गया, मां गंगा ने मुझे बुलाया है” , वहीं अगर हम वर्तमान में देखें तो कहीं ना कहीं PM मोदी ने इन शब्दों को चरितार्थं करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ,जिसका नतीजा यह हुआ कि आज हम काशी में दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज गंगा-विलास को चलते देख रहे है।

वहीं PM मोदी ने आज काशी में रिवर क्रूज गंगा-विलास का उद्घाटन करते हुए पूरे भारत को संबोधित किया । उन्होंने बोला ‘मां गंगा हमारे लिए सिर्फ एक जलधारा नहीं है। यह भारत की तपस्या की साक्षी है। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि गंगा किनारे विकास के बजाय वह पिछड़ते चले गए। इसी वजह से गंगा किनारे के लाखों लोगों का पलायन हुआ। इसीलिए हमने नमामि गंगे शुरू की।

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी को दो सौगातें दी हैं। पहली सौगात है गंगा विलास क्रूज और दूसरी 5 स्टार टेंट सिटी। प्रधानमंत्री मोदी ने इनका वर्चुअली उद्घाटन किया। गंगा विलास क्रूज दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर रवाना हो गया। इस दौरान ये 3200 किलोमीटर का सफर करेगा। ये वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा।

क्रूज का रूट, कहां से कहां तक

गंगा-भागीरथी-हुगली रिवर सिस्टम (नेशनल वॉटर वे 1), कोलकाता से धुबरी (इंडो बांग्ला प्रोटोकॉल रूट) और ब्रह्मपुत्र (नेशनल वॉटर वे 2)। रास्ते में 27 नदियां पड़ेंगी। गंगा, भागीरथी, हुगली, विद्यावती, मातला, सुंदरवन रिवर सिस्टम्स-5, मेघना, पद्मा, जमुना और ब्रह्मपुत्र जैसी 27 नदियां बीच में पड़ेंगी।

5 प्रदेशों और बांग्लादेश से गुजरेगा क्रूज-

UP, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और बांग्लादेश। वाराणसी, पटना, कोलकाता, ढाका, गुवाहटी, डिब्रूगढ़ समेत 50 प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल हैं।

सुविधाएं-

18 सुइट, रेस्टोरेंट, बार, स्पा, सनडेक, जिम और लाउंज। 40 सीटों वाले रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और इंडियन फूड के साथ बफे काउंटर हैं। आउटडोर सिटिंग में स्टीमर चेयर्स और कॉफी टेबल के साथ एक बार है। बाथ टब वाला बाथरूम, कन्वर्टिबल बेड्स, फ्रेंच बालकनी, LED टीवी, तिजोरी, स्मोक अलार्म्स, लाइफ वेस्ट और स्प्रिंकलर्स भी हैं।

खासियत-

62.5 मीटर लंबा और 12.8 मीटर चौड़ा, 40 हजार लीटर का फ्यूल टैंक और 60 हजार लीटर का वाटर टैंक। अप स्ट्रीम में क्रूज की रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा है। डाउन स्ट्रीम में क्रूज की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा है।

5 स्टार सुविधाओं जैसी टेंट सिटी

काशी में गंगा किनारे 30 हेक्टेयर में 265 टेंट लगाकर पर्यटकों के लिए लग्जरी टेंट सिटी बनाई गई हैं, जिनमें रहकर आप 5 स्टार जैसे होटल की लग्जरी सुविधाओं का लुफ्त उठा सकते हैं। उगते सूरज और गंगा आरती का नजारा, गेम्स और हॉर्स राइडिंग आपको सुकून देंगे।

पीएम के इनॉगरेशन के बाद 15 जनवरी से यहां पर्यटकों का आना जाना शुरू हो जाएगा। टेंट सिटी का यह टूरिज्म प्रोजेक्ट पांच साल के लिए है। हर साल बाढ़ के समय कुछ महीनों के लिए टेंट सिटी को हटा दिया जाएगा। गंगा का जलस्तर सामान्य होते ही टेंट सिटी को फिर बसा दिया जाएगा।

बनारसी खाने का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक

टेंट सिटी में स्वाद के लिए मलइयो, ठंडई, चाट, बनारसी पान और बनारस का खास खान-पान रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट में परोसा जाएगा। टेंट सिटी में इनडोर और आउटडोर गेम जैसे स्नूकर, कैरम, बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि के अलावा बोटिंग की सुविधा मिलेगी। सर्दी से बचाव के लिए यहां बॉन फायर की सुविधा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button