10 साल बाद फिर टूटी गंभीर की गंभीरता तो विराट ने भी दिखाया टशन

FM NEWS : दिल्ली के दो छोरे जो दिल्ली के लिए खेलते हुए राष्ट्रीय टीम में भी साथ खेले जहां कभी एक ने अपना मिला मैन ऑफ द मैच दुसरे को दे दिया था मैदान में ऐसे भिड़े कि जैसे आईपील का मैच नहीं बल्कि भारत-पाकिस्तान या एशेज सिरीज का ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड का मैच हो लेकिन अब तो इन मैचों में भी ऐसी TRP वाली लड़ाई देखने को नहीं मिलती जी हां हम बात कर रहे हैं लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले की जो 10 साल बाद एक बार फिर भारतीय टीम के दो धुरंधर गौतम गंभीर और विराट कोहली की टशन का गवाह बना
- विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक दशक से शांत पड़ा विवाद एक बार फिर सामने आया
- दिल्ली के यह दोनों लड़के मैच के बाद आपस में उलझते हुए नजर आए
- जिस किसी ने भी दोनों की यह भिड़ंत देखी उनके जहन में साल 2013 का वो विवाद निश्चित तौर पर ताजा हो गया होगा
- बैंगलोर की टीम लखनऊ को उन्हीं के घर पर 18 रन से इस मैच में हराने में सफल रही
- इससे पहले दोनों के बीच इस सीजन आखिरी मुकाबला बैंगलोर में हुआ था
- तब हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ ने बैंगलोर को उन्हीं के घर पर मात दी थी.
- मैच के बाद यह विवाद लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच हैंड-शेक करने की परंपरा के दौरान शुरू हुआ
- अफगानिस्तान के गेंदबाज ने विराट से कुछ कहा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई
- उस वक्त जैसे-तैसे यह मामला शांत हो गया. जिसके कुछ देर बाद लखनऊ के ओपनर काइल मेयर्स विराट के साथ चलते हुए कैमरे में कैद हुए.
- विराट और मेयर्स के बीच भी विवाद बढ़ता नजर आया. गौतम गंभीर अपने ओपनर को वहां से ले गए.
- ऐसा लग रहा था कि मामला यहां शांत हो गया है. इसी बीच अचानक गंभीर तेजी से विराट की तरफ आगे बढ़े
- दोनों दिग्गज आपस में उलझते हुए नजर आए. फिर केएल राहुल और अमित मिश्रा व अन्य ने मिलकर जैसे तैसे विवाद को शांत किया.
मैच के दौरान विराट ने जूता दिखाकर नवीन उल-हक पर स्लेजिंग भी की। इस विवाद के बाद LSG के मेंटर गौतम गंभीर और RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया। LSG के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया। कोहली और नवीन ने अपनी गलती मान ली है।
दोनों में 10 साल पहले 2013 में भी मैच के बाद भी बहस हुई थी
- दस साल पहले यानी 2013 में हुए IPLके छठे सीजन के मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच ग्राउंड पर नोंक झोंक हुई थी।
- तब विराट कोहली आरसीबी में ही थे, जबकि गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे
झगड़े के तीन पल
- चौथा ओवर था
- क्रुणाल पंडया और आयुष बदोनी बल्लेबाजी कर रहे थे
- ग्लेन मैक्सवेल की तीसरी गेंद पर पंड्या ने लॉन्ग पर शॉट मारा
- उधर, विराट ने कैच लपका लिया
- इसका जश्न मनाते हुए विराट ने स्टैंड्स की तरफ देखकर अपना सीना ठोका
- इसके बाद मुंह पर उंगली रखकर इशारा किया
- डगआउट में बैठे गौतम ये सब देख रहे थे
- कोहली ने पंड्या का कैच पकड़ने के बाद दर्शकों को शांत रहने के बजाय शोर मचाने का इशारा किया
- 16वें ओवर के बाद विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया
- इस पर नवीन उल-हक भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई
- इस बीच विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली
- बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो कोहली और अमित मिश्रा के बीच भी बहस हो गई
- आरसीबी के दिनेश कार्तिक और अंपायर ने आकर दोनों को अलग किया
- मैच खत्म होने के बाद लखनऊ और बेंगलुरु के खिलाड़ी जब हाथ मिला रहे थे
- इस दौरान नवीन-उल-हक और विराट के बीच बहस शुरू हो गई
- RCB के खिलाड़ी विराट को लेकर चले गए
- विराट फिर लखनऊ के ऑलराउंडर काइल मेयर्स के साथ बातचीत करने लगे
- तभी गंभीर ने आकर मेयर्स को अपने साथ लेकर जाने लगे
- उसी दौरान गंभीर कुछ-कुछ कहने लगे
- कोहली ने जवाब दिया
- बहस बढ़ गई और दोनों खिलाड़ी भिड़ गए
- अंपायर और सीनियर्स खिलाड़ी अमित मिश्रा और लखनऊ कोचिंग स्टाफ के सदस्य विजय दहिया ने बीच-बचाव किया