उत्तराखंड

Uttarakhand: खटीमा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, आत्महत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

उधम सिंह नगर के खटीमा आत्महत्या के मामले में आरोपी को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने ऋषिकेश से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

  • खटीमा पुलिस को मिली सफलता
  • आत्महत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपी को भेजा गया जेल

 नई दिल्ली।  खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां एक आत्महत्या के मामले में आरोपी को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने ऋषिकेश से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आपको बता दें कि खटीमा अमांऊ निवासी भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी के बेटे देवेंद्र सिंह धामी की 15 नवंबर को जहर खाने से मौत हो गई थी जिस संदर्भ में गंभीर सिंह धामी ने हल्द्वानी निवासी जितेंद्र गुप्ता के खिलाफ अपने बेटे के साथ मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए थाना खटीमा में एक तहरीर दी।

मामले में जांच कर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 और 306 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। वहीं आरोपी जितेंद्र गुप्ता घर से फरार हो गया था जिसको एसओजी और  पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया.. और न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले में एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी जितेंद्र गुप्ता को ऋषिकेश स्थित उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button