
- सोशल मीडिया पर दबंगई ने युवक को पहुंचाया जेल
- तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने पर हुई कार्रवाई
- तमंचा और एक कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
नई दिल्ली। उत्तराखंड के हरिद्वार में युवक को तमंचे के साथ फोटो और वीडियो बनाकर दबंगई दिखाने की सनक ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 1 तमंचा और 1 कारतूस बरामद हुआ है.गौरतलब है कि युवक ने तमंचों के साथ तस्वीर शेयर कर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की थी. उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर “मेरी बदमाशी मेरी निशानी है, आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है” लिखकर पोस्ट किया था।
देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गया. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की है.गौरतलब है कि नेहेंदपुर लक्सर निवासी इकराम पुत्र रियासत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. जो कि युवक के बेखौफ होने की तस्दीक कर रहा था. इसी बीच इस वीडियो पर पुलिस की नजर पड़ गई. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने युवक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।