CHHATTISGARHEntertainmentHEADLINESLifestyleNationalPRAYAGRAJpunjabStoriesTelevisionTop StoriesUTTARPRADESHVideosWeatherअयोध्याअलीगढ़उत्तर प्रदेशउत्तराखंडउन्नावग़ाज़ियाबादगुजरातगोरखपुरजरूर पढ़ेटेक न्यूज़ताजा खबरदिल्लीदेशफ़िरोज़ाबादबड़ी खबरबुलन्दशहरमनोरंजनमिर्ज़ापुरमैनपुरीराज्यलखनऊवाराणसीविचार पेजविदेशविश्व समाचारशिक्षासियासत

उर्वशी ने गले में लटका लिया घड़ियाल कांस के लिए बनीं ‘पिंक परी’

FM NEWS : उर्वशी ने हाल ही कांस 2023 की ओपनिंग डे पर शिरकत की. फेस्टिवल के लिए उन्होंने पिंक गाउन कैरी किया. उन्होंने अपने कुछ फोटोज और एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उर्वशी का स्टाइलिश अब इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है लेकिन सबसे ज्यादा टॉकिंग पॉइंट उनका नेकपीस बन गया है | उर्वशी ने आउटफिट के साथ एलिगेटर डिजाइन का नेकपीस और मैचिंग ईयरिंग्स पहने, जो अब चर्चा का विषय बन गया है | उर्वशी रौतेला अक्सर अपने स्टाइलिश लुक के कारण सोशल मीडिया पर चर्चित रहती हैं. इसके कांस से जुड़े कई फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. फैंस उनके लुक से खासे प्रभावित हैं और उनके ​’पिंक डॉल’ लुक पर प्यार लुटा रहे हैं कांस फेस्विटल की शुरुआत 16 मई को हुई है और यह 27 मई तक चलेगा. उर्वशी के साथ ही सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर का डेब्यू भी ओपनिंग डे पर खास रहा |

ऋषभ पंत आ गए याद

एक समय था जब ऋषभ पंत के पीछे पीछे उर्वशी हर मैच में पहुंच रही थीं और लगातार इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही थीं. इसके बाद उन्होंने कहा था कि वे आरपी का मतलब राम पोथिनेनी समझ रही थीं क्योंकि वे उनके साथ एक प्रोजेक्ट कर रही हैं. लेकिन जब भी उर्वशी कोई पोस्ट शेयर करती हैं तो फैंस को इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत जरूर याद आ जाते हैं. उर्वशी के वीडियो पर एक फैन का कहना था, ‘इन्हीं हरकतों के कारण ऋषभ बाबू डर जाता है और दूर भाग जाता है.’ वहीं, कुछ फैंस को उर्वशी का स्टाइल काफी डिफरेंट लगा और वे उनकी खूबसूरती की तारीफें कर रहे हैं |

Digital Desk – अनामिका वर्मा 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button