उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य समाचार

Road Accident : यूपी के गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 घायल, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. गोंडा के कटरा बाजार इलाके के अंतर्गत माधवपुर-दुबहा मार्ग पर बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है.

Gonda Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. गोंडा के कटरा बाजार इलाके के अंतर्गत माधवपुर-दुबहा मार्ग पर बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है. बताया जा रहा है कि एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दो बाइकों से टकरा गई. इस जोरदार टक्कर के बाद बोलेरो ने बाइक सवार चार लोगों को रौंद दिया. जानकारी के मुताबिक, मौके पर ही एक पुरुष और महिला की मौत हो गई।

महिला और पुलिस दोनों गंभीर रुप से घायल

वहीं, एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. दोनों को इलाज के लिए गोंडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गोंडा पुलिस ने हादसे में शामिल बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अब पुलिस सड़क हादसे मामले में जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

चारों बाइक सवार कार के टायर के नीचे आ गए

जानकारी के मुताबिक, माधवपुर निवासी 50 वर्षीय सरजू प्रसाद शुक्ला एक बाइक पर सवाल होकर कटरा बाजार से कर्नलगंज जा रहे थे. वहीं, दूसरी बाइक पर कर्नलगंज निवासी आवेश (उम्र 45 साल), 45 वर्षीय सम्मो और सोनी (उम्र 16 साल) सवार थे. उनके सामने से एक बोलेरो तेज रफ्तार से आ रही थी, जिसपर ड्राइवर अपना कंट्रोल खो चुका था. कार ने दोनों की बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि चारों बाइक सवार कार के टायर के नीचे आ गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button