Unnao : अब कुछ दिनों से फिर से एक ही खबर अलग अलग जगह से आ रही है और वो ये की शिक्षकों की पिटाई से या यूँ कहे कि शिकक्षों के TOURCHAR से बच्चों को गंभीर चोटे आ रही है । अभी दो दिन पहले दिल्ली से एक घटना निकल कर सामने है जिसमें एक शिक्षक ने बच्चे को फर्स्ट फ्लोर से नीचे फेक दिया और आज एक खबर उन्नाव (Unnao Crime) से आ रही है जहा पर एक शिक्षक ने बच्चे की इतनी पिटाई की की उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई ।
वही परिजनो ने आरोप लगाया है कि पिटाई के चलते बच्चे की मानसिक स्थिति बिगड़ गई और उसे बांगरमऊ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया । जिसके बाद उसकी हालत को देखते हुए। SGPGI लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज होने के बाद उसे घर भेज दिया गया है। परिजनो का आरोप है कि बच्चा अब दिमागी रूप से अपंग हो गया है। वहीं परिजनों ने पुलिस कम्प्लेन भी की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है।
दिल्ली के सदर बाजार के मॉडल बस्ती स्थित प्राइमरी स्कूल के एक टीचर ने 5वीं क्लास के बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया। बच्ची को घायल हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस कड़ी सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची। जहां उन्होंने बताया कि टीचर बच्चे के साथ वोलेंट हो गई थी। टीचर ने बच्चे को पहले कमरे में बंद करके उसपर कैंची से हमला किया और फिर पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। डीसीपी ने बताया कि फिलहाल बच्चे की हालत ठीक है और आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
खबर जनपद उन्नाव से है जहां एक प्राइवेट स्कूल में एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई। परिजनो ने आरोप लगाया है कि जिसके चलते बच्चे की मानसिक स्थिति बिगड़ गई और उसे बांगरमऊ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसके बाद उसकी हालत को देखते हुए SGPGI लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज होने के बाद उसे घर भेज दिया गया है। परिजनो का आरोप है कि बच्चा अब दिमागी रूप से अपंग हो गया है । वहीं परिजनों ने पुलिस कम्प्लेन भी की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है।
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit