Twitter पर ब्लू टिक के लिए चुकानी होगी कीमत, जानिए भारतीय यूजर्स को कितना देना होगा
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर में काफी बड़े बदलाव होने वाले हैं। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर के वैरिफाइड एकाउंट्स को लेकर सब्सक्रिप्शन लगाने का फैसला किया है

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर में काफी बड़े बदलाव होने वाले हैं। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर के वैरिफाइड एकाउंट्स को लेकर सब्सक्रिप्शन लगाने का फैसला किया है। जिसके बाद से यूजर्स की ओर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ब्लू टिक के लिए चार्जेस लगाने का फैसला किया है। मस्क ने ट्विटर पर वैरिफाइड एकाउंट्स के लिए फीस तय कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।
एलन मस्क ने ट्विटर के वेरिफाइड यूजर्स के लिए 8 डॉलर फीस तय की है। उन्होंने ट्वीट कर यह भी बताया कि फीस हर देश में अलग-अलग होगी। हालांकि, कीमत चुकाने के बाद वेरिफाइड यूजर्स को कई और तरह के फायदे भी मिलेंगे। यूजर्स को एडिट का ऑप्शन मिलेगा। और लंबे ट्वीट भी लिखे जा सकेंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड्स देखने को मिलेंगे। मस्क ने बताया कि अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकेंगे।
फिलहाल भारत में ट्विटर के वेरिफाइड हैंडल्स के लिए फीस कितनी होगी ये अभी साफ नहीं हुआ है। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में सब्सक्रिप्शन चार्जेस कम होंगे। जैसे नेटफ्लिक्स के भारत में सब्सक्रिप्शन चार्ज अमेरिका के मुकाबले कम होते हैं।