
Tunisha Sharma suicide case: बॉलीवुड में इन दिनों काले बादल मंडरा रहे है।लगातार सुसाइड जैसे मामले सामने आ रहे है। ऐसे में एक और मामला सामने आया है।जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सबको हैरान करते हुए सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma suicide case) में को-एक्टर शीजान खान का नाम सामने आया है। वहीं मामले को देखते हुए मुंबई पुलिस एक्टिव मोड आ चुकी है। मुंबई पुलिस के अनुसार, सुसाइड के एक दिन पहले से ही तुनिषा ने कुछ भी खाया पिया नहीं था। घटना वाले दिन शीजान ने अभिनेत्री को खाना खिलाने की कोशिश भी की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने उस दिन भी कुछ नहीं खाया था। वहीं पुछताछ में आगे शीजान ने मुंबई पुलिस को बताया कि तुनिषा को सेट पर चलने के लिए मैने कहा था, लेकिन उसने कहा कि वह बाद में आएगी। लेकिन काफी देर बाद भी जब तुनिषा सेट पर नहीं आई तो मैं खुद मेकअप रूम तक गया और दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो मैंने बाकी लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। अंदर तुनिषा फंदे से लटकी हुई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
तुनिषा ने पहले भी किया था,जान देने की कोशिश – शीजान खान
तुनीषा की आत्महत्या के मामले में आरोपी शीजान ने पुलिस की पूछताछ के दौरान अभिनेत्री के लिए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शीजान ने पुलिस को बताया है कि सुसाइड करने से कुछ दिनों पहले भी तुनिषा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने उस वक्त उसे बचा लिया था। इतना ही नहीं उसने दावा किया है कि इस बारे में उसने तुनिषा की मां को भी बताया था।
शीजान के साथ लंच करने के 15 मिनट बाद तुनिषा ने लगाया मौत को गले
तुनिषा आत्महत्या मामले में पुलिस सख्ती से जांच कर रही है। जहां पहले पुलिस ने साफ कर दिया कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट नहीं थीं, वहीं अब जांच में यह सामने आया है कि घटना वाले दिन शीजान और तुनिषा ने 3 बजे एक साथ मेकअप रूम में लंच किया था। लंच करने के 15 मिनट बाद तुनीषा ने सुसाइड कर लिया था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर 3 बजे से 3.15 के बीच ऐसा क्या हुआ कि तुनिषा ने इनता बड़ा कदम उठाया।