Holi पर इस बार ट्राई करें Dahi Gujiya, मेहमान भी करेंगे तारीफ

Coronavirus का कहर फिर से बढ़ने लगा है ऐसे में ज़्यादातर लोग घर पर ही Holi मनाएंगे। आपके पास भी काफी वक़्त है जिसमें आप नई नई Dishes बना सकती हैं। Holi का त्योहार बिना रंग और Gujiya के अधूरा है। घरों में Holi आने से कई दिन पहले ही अलग-अलग तरह की Gujiya बननी शुरू हो जाती हैं। आपने अब तक Holi पर मावा, सूजी यहां तक की Chocolate Gujiya का भी स्वाद चख लिया होगा लेकिन आज आपको बताते हैं Gujia की एक New recipe, नाम है Dahi Gujiya। आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है यह Holi Special Dahi Gujia।

सामग्री

  • उड़द दाल – 200 ग्राम
  • नमक – 1/3 टी स्पून
  • किशमिश – 25-39
  • बादाम सिल्वर – 1 टेबल स्पून
  • काजू, टुकड़ों में कटा हुआ – 15
  • कद्दूकस किया हुआ खोया – 2 टेबल स्पून
  • तेल – 4 टेबल स्पून
  • दही – 4 कप
  • नमक – स्वादानुसार
  • हरी चटनी – 1 कप
  • मीठी चटनी – 1 कप
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
  • जीरा – 2 टी स्पून
  • चाट मसाला – 2 टी स्पून

इस तरह बनाएं Dahi Gujiya

  1. Dahi Gujiya बनाने के लिए सबसे पहले दाल को धोकर रातभर भिगोकर अलग रख दें।
  2. सुबह दाल का पानी निकालकर उसे पीस लें।
  3. दाल में बिना पानी मिलाएं उसका एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  4. अब एक बाउल में दाल का पेस्ट निकालकर हाथ से फेंट लें।
  5. Gujia का मिश्रण तैयार है।
  6. इसमें काजू, किशमिश, खोया और बादाम डालकर मिक्स करें।
  7. एक सीधी प्लेट में गीला कपड़ा फैलाएं और नींबू के साइज़ के बराबर दाल का मिश्रण रखें।
  8. 5 – 3 इंच फ्लैट डिस्क बना लें और इसमें नट्स रखें और फोल्ड कर दें और कपड़े की साइड पलट दें।
  9. एक पैन में तेल गर्म करें Gujia को दोनों तरफ से ब्राउन होने तक फ्राई करें।
  10. सूती कपड़े में दही को बांधकर कुछ देर के लिए लटका दें।
  11. दही को फेंट लें और इसमें नमक मिलाएं।
  12. एक गहरा बर्तन लें और इसमें पानी के साथ नमक डालें।
  13. अब सभी Gujia को पानी में भिगो दें।
  14. जब Gujia पानी में 20 मिनट बाद तैरने लगे तो उन्हें बाहर निकाल लें और हल्के हाथों से दबाकर पानी निचोड़ लें।
  15. सर्विंग प्लेट में दही के साथ Gujia को लगाएं।
  16. हरी चटनी और मीठी चटनी फैलाएं और भूना जीरा, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक और चाट मसाला डालें।

यह भी पढ़ें – भगवान Shiv को करना है प्रसन्न तो इस चीज़ की Kheer बनाकर लगाएं भोग

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *