Crimeदेश

Mumbai Builder Death Case : मुंबई के जाने माने रियल स्टेट कारोबारी ने 23वीं मंजिल से कूदकर गवाई जान

Mumbai Builder Death Case: मुबंई में जाने-माने रियल स्टेट कारोबारी डेवलपर पारेवाल ने गुरुवार की सुबह एक ईमारत 23वीं मंजिल से कूदकर जान गंवा दी.

Mumbai Builder Death Case: मुबंई में जाने-माने रियल स्टेट कारोबारी डेवलपर पारेवाल ने गुरुवार की सुबह एक ईमारत 23वीं मंजिल से कूदकर जान गंवा दी. रास्ते चलते एक राहगीर ने इस मंजर को देख पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 57 वर्षीय बिल्डर के जिम से 1 सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें साफ शब्दों में लिखा है मेरी मौत का जिम्मेंदार कोई नहीं है और किसी से कोई पूछताछ ना की जाए।

पुलिस आधिकारी ने पूरे मामले की जानाकारी देते हुए बताया की चिंचपोकली रेलवे स्टेशन के पास शांति कमल हाउंसिग सोसाइटी में अपने घर मे बने जिम में पारेवाल ने सुबह 6 बजे अपनी बालकनी से छलांग लगा दी। इस बात की सूचना हमें 1 राहगीर ने दी.घटना के बाद से परिवार में गम का माहौल है फिलहाल मौत का कारण नहीं पता चल सका साथ ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button