Lifestyleस्वास्थ्य समाचार
‘Ginger Garlic Paneer’ की ये Recipe बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी कर देगी ख़ुश

शाम को कुछ मज़ेदार खाने को मिल जाए तो सभी का दिल ख़ुश हो जाता है। अगर आप भी शाम की चाय का मज़ा दोगुना करना चाहते हैं तो इस बार बिस्कुट नहीं Ginger Garlic Paneer Recipe ट्राई करें। Ginger Garlic Paneer Recipe की ख़ासियत यह है कि यह खाने में जितनी टेस्टी है बनाने में उतनी ही आसान भी है। यह बेहद कम समय में बनकर तैयार हो जाती है। आप Ginger Garlic Paneer Recipe को स्टार्टर के रूप में भी मेहमानों के सामने परोस सकते हैं।
सामग्री
- पनीर- 100 ग्राम
- अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 टी स्पून
- लाल मिर्च पाउडर-1/4 टी स्पून
- गरम मसाला- 1/2 टी स्पून
- टोमेटो सॉस- 1 टी स्पून
- सोया सॉस- 1/4 टी स्पून
- तेल
- नमक- स्वादानुसार
इस तरह बनाएं Ginger ‘Garlic Paneer Recipe’
- Ginger Garlic Paneer बनाने के लिए सबसे पहले पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े काट लें।
- अब एक बर्तन में टोमेटो सॉस, सोया सॉस, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके इसमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक मिलाएं।
- अब इस तैयार मिश्रण में कटे हुए पनीर के टुकड़े डालकर अच्छे से मिक्स करने के बाद आधा घंटा अलग रख दें।
- अब एक कड़ाही में धीमी आंच पर तेल गर्म करने के लिए रख दें।
- जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें मसाले में डूबे पनीर के टुकड़ों को डालकर डीप फ्राई करें।
- पनीर का रंग सुनहरा होने पर सभी पनीर के टुकड़ों को एक प्लेट में निकाल लें।
- टेस्टी Ginger Garlic Paneer Recipe बनकर तैयार हैं। इन्हें हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
यह भी पढ़ें – अब घरवालों को घर की ‘Raj Kachori’ ही लगेगी मज़ेदार
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है