इस एक्ट्रेस ने पी Burj Khalifa में 24K Gold Tea, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

चाय तो सभी पीते हैं लेकिन अपने कभी 24K Gold Tea के बारे में सुना है…और अगर ये 24K Gold Tea ‘Burj Khalifa’ में बैठ कर पी जाए तो इसका मज़ा कैसा होता होगा ये सोचना हर किसी के बस की बात नहीं है। बिग बॉस फेम Sana Khan ने Burj Khalifa में 24K Gold Tea पीकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
शादी के बाद से ही Sana Khan अपनी लैविश लाइफस्टाइल के चलते सुर्खियां बटोरती रही हैं। एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने के बाद Sana Khan ने गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस सैय्यद (Mufti Anas Sayed) से निकाह कर लिया था। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी जिंदगी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं और इसकी झलक वह अक्सर सोशल मीडिया पर भी दिखाती रहती हैं। लेटेस्ट पोस्ट में Sana Khan ने 24K Gold Tea की झलक दिखाई है।
Sana Khan ने Burj Khalifa में क्लिक कई गई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक तस्वीर में वह 24K Gold Plated Tea का लुत्फ उठा रही हैं। दूसरी तस्वीर में उन्होंने चाय के कप का क्लोज अप शेयर किया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए Sana Khan ने कैप्शन में लिखा है, ‘अपनी जिंदगी की तुलना उनसे मत करिए दो हराम का लुत्फ उठाते हैं। इस दुनिया में वह आपको सक्सेसफुल दिखेंगे लेकिन अल्लाह के सामने ऐसा नहीं होगा…और बस यही चीज मैटर करती है।’
View this post on Instagram
Sana Khan की तस्वीरों के सामने आने के बाद अब इस Gold Plated Tea की कीमत को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस चाय की कीमत 3190 रुपये के आसपास है।
यह भी पढ़ें – Chaitra Navratri 2022 : बन रहा है दो बड़े ग्रहों का शुभ योग, ज़रूर करें ये काम
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है