26 मार्च से शुरू हो रहा है IPL का नया सीजन
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) यानि की IPL पर Corona का साया मंडरा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि IPL का अगला सीजन स्टेडियम में बिना दर्शकों की मौजूदगी के हो सकता है। IPL का आयोजन 26 मार्च से होगा और दर्शक बेसब्री से IPL के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। अगर स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पूरी तरह से बैन कर दी जाती है तो फिर स्टेडियम में बैठकर IPL के मैचों का लुत्फ उठाने की तमन्ना रखने वाले दर्शकों को मायूसी हाथ लग सकती है। हालांकि अभी दर्शकों की एंट्री बैन करने संबंधी कोई फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि IPL के लीग मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे, जिसमें फिलहाल स्टेडियम की क्षमता के 25 फीसदी दर्शक ही एंट्री कर सकेंगे। लेकिन, एक बार फिर Corona के मामले बढ़ने के कारण अगले 7 दिनों में इस फैसले को वापस लिया जा सकता है और IPL का आयोजन बिना दर्शकों के किया जा सकता है।
IPL का पहला मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाना है लेकिन इससे पहले ही केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को नए Corona Variant मिलने को लेकर चेतावनी जारी की है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार को केंद्र से एक पत्र मिला है जिसमें Corona को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है। लिहाजा इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने IPL गवर्निंग काउंसिल को चिट्ठी लिखकर आवश्यक कदम उठाने को कहा है। हालांकि IPL मुकाबलों को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
यह भी पढ़ें – जैसे आर्टिकल 370 हटाया वैसे ही PoK आजाद कराएंगे :Jitendra Singh
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit