नई दिल्ली : आज सबकी निगाहें भारत और इंग्लैंड से हो रहे सेमीफाइनल पर टिकी हुईं है. यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए इस वर्ल्ड कप का सफर अब तक अच्छा रहा है. लेकिन अब ये देखना होगा कि किसके सर ताज सजेगा. वहीं भारतीय फैंस ने सेमीफाइनल में भारत की जीत के लिए दुंआ मांगना शुरू कर दिया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच से पहले कानपुर में भारतीय टीम के प्रशंसकों ने रामेश्वर मंदिर में पूजा की है. एक व्यक्ति ने बताया, “भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में भारत की जीत के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया है.” समर्थकों के द्वारा दुआओं के तौर पर की गई पुजा की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
एक-एक मैच हारी हैं दोनों ही टीम
भारत और इंग्लैंड की टीमों को अब तक केवल एक-एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम को जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का समाना करना पड़ा था. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल, दोनों टीमें लय में नजर आ रही हैं. इसलिए माना जा रहा है कि दोनों ही टीमों में लगभग बराबर की टक्कर रहेगी.
Uttar Pradesh | Cricket enthusiasts pray for India's victory at a temple in Kanpur ahead of today's #INDvsENG match to be held in Adelaide, Australia.#T20WorldCup pic.twitter.com/yKu2D4d5gB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 10, 2022
इससे पहले जुलाई में यह दोनों टीमें टकराई थी, जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर पटखनी दी थी. वहीं बुधवार को हुए पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत दर्च की. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम फाइनल का टिकट पक्का कर चुकी है. अब गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले का विजेता फाइनल में पाकिस्तान से भीड़ेगा.
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit