NationalSportsस्पोर्ट्स

215 पर सिमटी श्रीलंकाई टीम,भारत को मिला 216 रन का टारगेट

श्रीलंका ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 216 रनों का टारगेट दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन पर ऑलआउट हो गई।

श्रीलंका ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 216 रनों का टारगेट दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन पर ऑलआउट हो गई।

डेब्यू मैच खेल रहे नुआनिदु फर्नांडो (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस 34 रन और वनिंदु हसरंगा 21 रन बनाकर आउट हुए। अविष्का फर्नांडो ने 20 रन बनाए। कप्तान दसुन शनाका 2 रन ही बना सके।

भारतीय टीम की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 2 विकेट मिले।

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

पहला : मोहम्मद सिराज ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर अविष्का फर्नांडो को बाेल्ड कर दिया।

दूसरा : कुलदीप ने 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर कुसल मेंडिस को LBW कर दिया।

तीसरा : 18वें ओवर की दूसरी ही बॉल पर अक्षर पटेल ने धनंजय डी सिल्वा को बोल्ड कर दिया।

चौथा : 22वें ओवर की पहली बॉल पर नुआनिदु फर्नांडो रन आउट हो गए। उन्हें गिल-राहुल ने आउट किया।

पांचवां : 23वें ओवर की 5वीं बॉल पर कुलदीप यादव ने दसुन शनाका को बोल्ड कर दिया।

छठा : 25वें ओवर की दूसरी बॉल पर कुलदीप ने चरिथ असलंका को कैच एंड बोल्ड किया।

सातवां : उमरान मलिक की बॉल पर अक्षर पटेल ने बैकवर्ड पॉइंट पर कैच किया।

आठवां : करुणारत्ने को उमरान की बॉल पर अक्षर ने पॉइंट पर कैच किया।

नौवां : सिराज ने दुनिथ वेलालगे को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।

दसवां : 40वें ओवर की 4वीं बॉल पर सिराज ने लाहिरु कुमारा को बोल्ड कर दिया।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा। भारतीय टीम वनडे सीरीज में श्रीलंका से पिछले 26 साल से नहीं हारी है। उसे आखिरी हार 1997 में मिली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button