सोशल मीडिया की ताकत: Youtube ने बिछड़े भाई को भाई से मिलाया
यूट्यूब की वजह से आज एक गुमशुदा को अपने परिवार से मिलने में मदद मिली है, आगरा से एक ऐसा मामला सामने सामने आया है

नई दिल्ली। यूट्यूब की वजह से आज एक गुमशुदा को अपने परिवार से मिलने में मदद मिली है। आगरा से एक ऐसा मामला सामने सामने आया है, जिसपर आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन ये बिल्कुल सच की घटना है। पुलिस के यूट्यूब कमेंट की वजह से किशोर अपने परिवार से मिल पाया।
शहबाज घर से नाराज हो निकला था, लेकिन वापस जाने का रास्ता भूल गया। 12 साल के किशोर शहबाज आगरा के शमसाबाद थाने पहुंचा। पूछताछ के दौरान शहबाज ने पुलिस को बताया कि उसका भाई यूट्यूब चैनल चलाता है। पुलिस ने शहबाज के भाई अरमान के नाम से यूट्यूब चैनल सर्च किया। पुलिस को अरमान के चैनल पर एक नंबर मिला। पुलिस ने नंबर मिलाया तो फोन स्विच ऑफ था। अरमान के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई एक वीडियो पर कमेंट किया गया। पुलिस की ओर से कमेंट बॉक्स में लिखा गया कि “अरमान अपना नंबर सेंड करो, जरूरी बात करनी है, तुम्हारे भाई के बारे में बताना है”।
शहबाज के भाई अरमान ने किए गए कमेंट पर जवाब दिया और शमशाबाद थाने में सिपाही से बात की। जिसके बाद शहबाद अपने घर पहुंच पाया।