BollywoodEntertainment

कोलकाता में कॉन्सर्ट के दौरान Singer KK का निधन

कौन इंसान कब इस दुनिया को अलविदा कह जाए ये कोई नहीं बता सकता। आज का दिन एक बुरी ख़बर के साथ शुरू हुआ। Singer KK का कोलकाता में कॉन्सर्ट के दौरान निधन हो गया। उन्हें परफॉर्मेंस के दौरान दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें फौरन CMRI हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मशहूर Singer KK कोलकाता के नजरूल मंच पर गुरुदास कॉलेज के फेस्टिवल में प्रस्तुति दे रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें फौरन CMRI हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक KK का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है। लेकिन अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। PM Narendra Modi समेत कई हस्तियों ने केके के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

PM Narendra Modi ने भी KK के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि KK के निधन से दुखी हूं। उनके गानों ने हर उम्र के लोगों के साथ कनेक्ट किया। उन्हें उनके गानों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

KK का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ है। KK 53 साल के थे। उन्होंने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्होंने फिल्म हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्म में भी गाने गाए थे। KK के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई हस्तियों ने शोक ज़ाहिर किया है। यह भी बताया जा रहा है कि केके दो दिन के कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता आए हुए थे। उनका सोमवार(30 मई) को भी एक कॉन्सर्ट हुआ था। विवेकानंद कॉलेज में उन्होंने वो प्रोग्राम किया था। लेकिन दूसरे दिन कॉन्सर्ट के बाद यह हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें – Munawar Faruqui की पासपोर्ट संबंधी समस्या सुलझी, अब करेंगे ये काम

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button