BollywoodEntertainment

WhatsApp तक नहीं चलाते थे Singer KK, सोशल मीडिया से नहीं पड़ता था फ़र्क

आज कल सोशल मीडिया का ज़माना है लेकिन Singer KK की सादगी का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वो सोशल मीडिया से बहुत दूर थे। प्लेबैक Singer KK का हाल ही में निधन हो गया। Singer KK ने Shankar Mahadevan के साथ मिलकर ‘It’s The Time To Disco’ और ‘कोई कहे कहता रहे’ जैसे सुपरहिट गाने दिए थे।

Shankar Mahadevan और Singer KK के बीच दोस्ती इतनी गहरी थी जिसे बयां कर पाना मुश्किल है। दोनों के बीच एक बेहद ख़ास बॉन्ड था। हाल ही में Shankar Mahadevan ने KK के साथ बिताए अपने उस बेहद ख़ास वक्त को याद किया। शंकर महादेवन ने कहा, ‘फिल्मों में साथ आने से पहले भी हम लंबे वक्त तक साथ रहे थे, हम दोनों दोस्त थे, किसी गैंग की तरह। हम साथ में जिंगल्स गाया करते थे और वही धीरे-धीरे हमें फिल्मों तक लेकर आया। जो सबसे शुरुआती फिल्में हमने कीं उनमें दिल चाहता है भी शामिल थी जिसमें ‘कोई कहे’ करके एक बहुत ख़ास गाना था। ये बहुत स्पेशल गाना था जिसे हमने साथ गाया।’

Shankar Mahadevan ने अपने गुज़र चुके दोस्त Singer KK को याद करते हुए कहा, ‘वह अपने परिवार के बारे में बातें किया करता था, लंबी छुट्टियों पर जाया करता था, दुनिया से पूरी तरह कट जाता था, उसे सोशल मीडिया वगैरह से फ़र्क नहीं पड़ता था, यहां तक कि वो WhatsApp पर भी नहीं था। अगर आपको उससे बात करनी है तो आपको उसे डायरेक्टली कॉल करना पड़ता था। उसे इस बात की फिक्र नहीं थी कि उसके गानों को कितने लाइक्स मिल रहे हैं।’

Singer KK के बारे में जो चीज सभी को आश्चर्यचकित करती है वो ये कि एक संपूर्ण कलाकार होने के बावजूद उन्हें ज़िंदगी में बहुत ज़्यादा अवॉर्ड्स नहीं मिले। Shankar Mahadevan ने इस बारे में कहा कि उसे इन सब चीजों से फर्क ही नहीं पड़ता था। वह बस जो कुछ करता था उसे एन्जॉय करता था। हां, लेकिन वह अपने कॉन्सर्ट्स को लेकर बहुत चूज़ी था, और किसी के भी बुलाने पर नहीं पहुंच जाता था।’

यह भी पढ़ें – पहले ही दिन छोटे बजट की फिल्म ‘Major’ ने लोगों का दिल जीता

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button