Nationalक्राइमदिल्लीदेश

Shraddha Walker murder case में CBI की एंट्री, अब तक मिले शव के 25 टुकड़े

लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की बर्बरता से हत्या करने के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ दिल्ली पुलिस पुख्ता सबूत तलाशने में जुटी है।

नई दिल्ली।  लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की बर्बरता से हत्या करने के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ दिल्ली पुलिस पुख्ता सबूत तलाशने में जुटी है। दो दिन से महरौली का जंगल खंगाल रही दिल्ली पुलिस को अब तक श्रद्धा के शव के करीब 25 टुकड़े मिल चुके हैं। इनमें 11 टुकड़े मंगलवार को मिले, जबकि 14 टुकड़े सोमवार को ही बरामद कर लिए गए थे। इस बीच गैर आधिकारिक रूप से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एंट्री भी श्रद्धा मर्डर मामले में हो चुकी है।

जुटाए सबूतों को लैब में भेजा गया

सीबीआई की फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए हैं और सबूतों को लैब में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की यह मदद श्रद्धा के शवों के टुकड़ों की पुष्टि में मददगार साबित होगा। स बीच छानबीन का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा और दिल्ली पुलिस फिर आफताब को लेकर महरौली के जंगल जा सकती है, जहां पर आफताब ने श्रद्धा के टुकड़ों को फेंकने की बात कही है।

मिले टुकड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा

कुल मिलाकर दिल्ली पुलिस को श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े बरामद करने हैं, जिसमें उसका धड़ भी है। वहीं, इस हत्याकांड के सबूत के तौर पर सबसे अहम माना जा रहा श्रद्धा का सिर नहीं मिला है। इससे पहले मंगलवार सुबह करीब छह बजे से महरौली थाना पुलिस ने आफताब को साथ लेकर करीब आठ घंटे तक छानबीन की और करीब तीन किलोमीटर तक जंगल को खंगाला। शव के टुकड़े कहां-कहां फेके गए, इसे लेकर आफताब काफी भ्रमित दिखा। फिर भी उसकी निशानदेही पर शरीर के 11 हिस्से बरामद किए गए। अब तक बरामद सभी टुकड़ों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

पिता ने लव जिहाद का लगाया आरोप 

इस जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि ये टुकड़े श्रद्धा के शव के हैं या नहीं। वह आरी भी पुलिस को नहीं मिली है, जिससे श्रद्धा के शव के टुकड़े किए गए थे। दिल्ली पुलिस की मदद के लिए सीबीआई की फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए। इस टीम को वैज्ञानिक तरीके से मजबूत सुबूत जुटाने में महारत हासिल है। पुलिस जब आफताब के साथ महरौली थाने लौटी तो सीबीआई ने सभी सुबूतों के बारे में जानकारी हासिल की। सूत्रों की मानें तो श्रद्धा के पिता ने लव जिहाद का आरोप भी लगाया है। ऐसे में इस एंगल से भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button