
- श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा
- प्लंबर ने श्रद्धा-आफताब को देखा था साथ
- श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ी हर अपडेट
- प्यार…धोखा…फिर हत्या…खुले कई राज !
- आफताब ने किए प्यार के 35 टुकड़े
नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है.इस मामले में एक बड़ा गवाह सामने आया है, जिसके बाद अब आफताब को लेकर कई और राज खुल सकते हैं.पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्लंबर ने श्रद्धा और आफताब को साथ देखा था.जिसे लेकर उसने पुलिस को कई तरह की जानकारी दी है.ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने आफताब के साथ श्रद्धा को देखने की बात कबूली हो.श्रद्धा और आफताब के छतरपुर के घर में शिफ्ट हो जाने के बाद प्लंबर का काम देखने वाले व्यक्ति ने दोनों को साथ देखा था.हम आपको श्रद्धा मर्डर केस में 5 बड़े अपडेट्स बता दें।
1- सूत्रों के मुताबिक डबल डोर फ्रीज के फ्रीजर में आफताब ने श्रद्धा का सर रखा था.फ्रीज के बीच वाले हिस्से में गार्बेज बैग में पैक करके बाकि के हिस्से फ्रीजर में रखने से सर का हिस्सा बेहद टाइट बर्फ के गोले की तरफ हो गया था।
2- पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफ़ताब हर बार नए सिम से एप पर एकाउंट बनाता और फ्रेंडशिप के जरिए लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें कमरे पर बुलाता था।
3- सूत्रों के मुताबिक आफ़ताब अब तक 15-20 लड़कियों से दोस्ती की बात कबूल कर चुका है, जिनमें से अधिकतर उसके घर आ चुकी थीं।
4- हालांकि बंबल-टिंडर एप को लिखकर पुलिस ने ऑथेंटिक जानकारी मांगी है।
5- इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की डिस्ट्रिक्ट पुलिस के अलावा, डिआईयू, स्पेशल स्टाफ और क्राइम ब्रांच भी लगी हुई है।