
- श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा
- अभी तक नहीं मिला श्रद्धा का सिर
- आफताब के दोस्तों की तलाश में जुटी पुलिस
- सोशल मीडिया एकाउंट खंगाल रही पुलिस
नई दिल्ली। दिल दहला देने वाले श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने कबूल लिया है कि उसने ही अपनी गर्लफ्रेंड को मारा है. पुलिस से पूछताछ में आफ़ताब लगातार अंग्रेजी में बात कर रहा था. पुलिस ने आरोपी आफताब को 5 दिन की रिमांड पर लिया है.दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस आफताब के दूसरे दोस्तों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा पुलिस आफताब के सोशल मीडिया अकाउंट को भी स्कैन कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
श्रद्धा के साथ रिलेश्नशिप से पहले आफताब के किन लड़कियों से संबंध रहे इस बारे में भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है. पुलिस उनके 4 दोस्त जो श्रद्धा के साथ संबंध बनाने से पहले उनसे मिले थे, उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है.पुलिस को हत्या के दिन पहने हुए दोनों के कपड़ों की तलाश करनी है. साथ ही पुलिस आफताब को लेकर जंगल जाएगी, जहां उसने लाश के टुकड़े फेंके थे. पुलिस ने आफ़ताब के घर के सारे जूते चप्पल ले लिए हैं. जूते चप्पल को FSL जांच के लिए भेजा गया हैं. जूते-चप्पल में लगी मिट्टी और जंगल की मिट्टी को मैच कराया जायेगा, जिससे साबित हो सके कि वो जंगल गया था।