Shamshera में Vaani Kapoor का लुक देखकर यूज़र्स बोले ये तो…

Bollywood में कई बड़ी फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद दर्शकों को अब फिल्म Shamshera का इंतज़ार है। Ranbir Kapoor की फिल्म Shamshera को लेकर दर्शकों में बीते लंबे वक्त से एक्साइटमेंट बना हुआ है। इस बीच हाल ही में जब फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ, तो दर्शकों ने उसे काफी पसंद किया। फिल्म से रणबीर कपूर और संजय दत्त के लुक रिवील हो चुके हैं, जिसके बाद अब Vaani Kapoor का भी लुक सामने आया है। Vaani Kapoor, Shamshera के पोस्टर में काफी ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं।
फिल्म Shamshera में Vaani Kapoor के किरदार का नाम सोना है, वहीं पोस्टर में भी काफी गोल्डन टच दिख रहा है। पोस्टर में Vaani Kapoor के हाथ में एक सोने की एक लट्टू जैसी चीज नज़र आ रही है। इसके साथ ही कैप्शन में बताया है कि Shamshera का ट्रेलर शुक्रवार(24 जून) को रिलीज़ होगा।
Vaani Kapoor के लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। एक ओर जहां Vaani Kapoor के ‘सोना’ लुक को सोशल मीडिया यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि ये Vaani Kapoor के करियर की बेस्ट फिल्म साबित होगी। तो दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि इस लुक में कुछ भी नया नहीं है और कई एक्ट्रेस पहले भी इस तरह के लुक में नज़र आ चुकी हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो Vaani Kapoor को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कटरीना कैफ बता दिया है। बता दें कि शमशेरा, 22 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर, संजय दत्त और रोनित रॉय बतौर प्रमुख स्टार कास्ट नज़र आएंगे।
यह भी पढ़ें – अरे भाई शौच तो करने दो, बुलडोज़र बाबा ने शौच करते बुज़ुर्ग पर चलाया Bulldozer
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है