NationalSportsताजा खबरस्पोर्ट्स

Rishabh Pant Car Accident: ऐसा सरप्राइज मत दो ऋषभ

25 साल के क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गये। इस सड़क हादसे में वह बाल-बाल बच गए। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

25 साल के क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज सुबह यानि शुक्रवार को सड़क हादसे का शिकार हो गये है। बता दें इस सड़क हादसे में वह बाल-बाल बच गए। वहीं हादसे की जांचकर रही पुलिस के मुताबिक यह हादसा  झपकी लगने से हुई है। जानकारी के मुताबिक उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और कार पलट गई। एक्सीडेंट के बाद खुद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

वहीं सड़क हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी एक्टिव नजर आए। उन्होंने राज्य सरकार को पूरे इलाज का खर्च उठाने के निर्देश दिये है। साथ ही साथ अगर जरूरत पड़े तो उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट भी कराया जायेगा। अभी उन्हें इलाज के लिए रुड़की से देहरादून ले जाया गया है। यहां के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट किया जाएगा।

मां को सरप्राइज देने अकेले घर जा रहे थे

पंत अकेले घर जा रहे थे। उनका घर रुड़की रेलवे स्टेशन के पास है। डॉक्टर सुशील नागर ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे।

हादसा कब और कहां हुआ

हादसा सुबह 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर हुआ। वह अपनी कार नंबर DL 10 CN 1717 को खुद ही ड्राइव कर रहे थे। झपकी के बाद उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। यह जगह उनके घर से 10 किलोमीटर दूर है। उस वक्त कार की रफ्तार 150 किमी/घंटे थी। कार 200 मीटर तक घिसटते चली गई।

अभी उनकी क्या स्थिति

हादसे के बाद पंत को एंबुलेंस से पहले इलाज के लिए रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया। अभी उनकी हालत स्थिर है। पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सुशील नागर ने दैनिक भास्कर को बताया कि MRI के बाद ही पता चलेगा कि उनके घुटने में कौन सी हड्‌डी टूटी है। पंत को ऑपरेशन की जरूरत भी पड़ सकती है। इसके बाद पता चलेगा कि वे कब तक खेल पाएंगे।

गांव वालों ने बताया कि उन्होंने तेज धमाका सुना। देखा कि एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद कुछ फीट तक घसीटते चली गई। ऐसा लगा कि पलटी और उसमें आग लग गई। हमने उन्हें उठाया और अस्पताल पहुंचाया। उधर,उत्तराखंड DG अशोक कुमार के मुताबिक, एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे।

पंत श्रीलंका सीरीज से हुए बाहर

ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 घरेलू सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी। यह सीरीज 3 से 15 जनवरी तक चलेगी। यही नहीं इससे पहले बांग्लादेश दौरे पर पंत को 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले टीम इंडिया से आराम दिया गया था। हालांकि, वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम के हिस्सा थे। उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 49.33 की औसत से 148 रन बनाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button