PoliticsStoriesTop Storiesउत्तर प्रदेशजरूर पढ़ेटेक न्यूज़ताजा खबरदेशबड़ी खबरभ्रष्टाचारसियासत
Trending

पुलिस पर भड़के इरफान सोलंकी, बोले- “मैं इंसान हूं,जानवर हूं या फिर बंदर…कह दी विधायकी से इस्तीफा देने की बात

कानपुर कोर्ट में पेशी के दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी से धक्कामुक्की हुई. गाड़ी में बैठते समय चिल्लाते हुए पुलिस पर जमकर बरसे और बोले कि मैं कोई जानवर… गधा या बंदर नहीं हूं जो इस तरह मेरे साथ व्यवहार करते हो. वहीं सपा विधायक इरफान सोलंकी के जाने के बाद कानपुर कोर्ट उनकी पत्नी नसीम फूट-फूटकर रोने लगी.

शुक्रवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी पेशी के लिए महाराजगंज जेल से कोर्ट लाए गए. सुनवाई के बाद जब वो कोर्ट से बाहर निकले तो मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अचानक से पुलिसकर्मियों पर भड़क उठे. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों पर धक्का देने का आरोप लगाया. उन्होंने मीडियाकर्मियों से झल्लाते हुए कहा कि, “तुम लोग इनके खिलाफ क्यों नहीं चलाते हो. ये धक्का क्यों मारते रहते हैं पुलिस वाले. विधायक हैं कि अपराधी हैं हम या आतंकवादी हैं…”

कोर्ट का चक्कर लगाने से सपा विधायक इरफान सोलंकी की हताशा शुक्रवार को उनके चेहरे पर साफ नजर आई. दरअसल, शुक्रवार को उनकी पेशी हुई. अदालत में सपा विधायक की पेशी गैंगस्टर छोड़ सभी मामलों में हुई. इसी दौरान जब वो कोर्ट परिसर से बाहर निकल रहे थे तो मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे.

इसी बीच उन्हें किसी ने धक्का दिया जिसपर झल्लाते हुए उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, “तुम लोग इनके खिलाफ क्यों नहीं चलाते हो. ये धक्का क्यों मारते रहते हैं पुलिस वाले. विधायक हैं कि अपराधी हैं हम या आतंकवादी हैं…” उन्होंने कहा, “ये पुलिसवाले बद्तमीजी करते रहते हैं, हम विधायक हैं कि क्या हैं. तुम लोग क्यों आते हो जब ये बात नहीं करने देते हैं.”

गवाह नजीर फातिमा कोर्ट नहीं पहुंची
अभियोजन की ओर से सबसे पहले FIR दर्ज करने वाले को कोर्ट में गवाह के रूप में पेश किया गया। कोर्ट में गवाही के बाद बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने जिरह भी की। अधिवक्ता प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमे की वादिनी नजीर फातिमा की भी गवाही होनी थी। लेकिन तबीयत ठीक न होने के कारण वह कोर्ट नहीं आ सकी। उसकी ओर से कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देकर अगली तारीख की मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button