उत्तर प्रदेशताजा खबरस्वास्थ्य समाचार

Road Accident News: Rewa हादसे पर सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश स्थित रीवा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां सुहागी हिल्स के पास बस और ट्रॉली की की सीधी टक्कर हुई. इसमें 15 की मौत हो गई, जबकि 40 घायल हुए हैं.

Rewa Accident: मध्य प्रदेश स्थित रीवा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां सुहागी हिल्स के पास बस और ट्रॉली की की सीधी टक्कर हुई. इसमें 15 की मौत हो गई, जबकि 40 घायल हुए हैं. इस बस त्योहारों के दौरान लोग हैदराबाद (Hyderabad) से गोरखपुर जा रहे थे. इस बस में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मुआवजे का एलान कर दिया।

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.” उन्होंने अगले अगले ट्वीट में लिखा, “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से घायलों के समुचित उपचार व उत्तर प्रदेश निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने हेतु वार्ता हुई है. प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को ₹02-02 लाख व गंभीर घायलों को ₹50-50 हजार सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

वहीं इस सड़क हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच बातचीत हुई है. सीएम चौहान ने बताया कि मृतकों का शव प्रयागराज भेजा जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “रीवा में हैदराबाद से गोरखपुर जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ था. इस अत्यंत हृदय विदारक घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ॐ शांति. मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

 

उन्होंने आगे लिखा, “जिला कलेक्टर, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हमने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों का रीवा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. इस पूरे दुखद घटनाक्रम से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अवगत कराया है. दुर्घटना में घायलों के उपचार का खर्चा मध्यप्रदेश सरकार वहन करेगी. मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्रारंभिक उपचार के बाद बस द्वारा प्रयागराज रवाना कर दिया गया है. पार्थिव देह को ससम्मान प्रयागराज भेजा जा रहा है. इस दुखद परिस्थिति में हम मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button