शादी के बाद हर इंसान को पत्नी के साथ साथ बाकी रिश्तों को भी वक़्त देना होता है। कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों Bollywood एक्टर Ranbir Kapoor का भी है। Ranbir Kapoor और Alia Bhatt कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं। सोशल मीडिया पर अभी तक बी-टाउन की इस हिट जोड़ी की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं। एक-एक करके साल की इस सबसे बड़ी शादी की अनदेखी तस्वीरें सामने आती जा रही हैं।
Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ने बड़ी ही सादगी के साथ अपने ही घर की बालकनी में शादी की रस्में पूरी की और दो दिन बाद इसी घर में दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी भी रखी। कई लोगों ने Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के इस फैसले की ख़ूब वाहवाही भी कि दोनों ने शादी पर ज्यादा दिखावा ना करके परिवार-दोस्तों के बीच खुशी-खुशी 7 जन्मों का वादा किया। अब सोशल मीडिया पर Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की शादी की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं जिनसे तो आप भी आसानी से नज़रें नहीं हटा पाएंगे।
कुछ तस्वीरों में Ranbir Kapoor अपनी पत्नी Alia Bhatt की सहेलियों के साथ दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में आकांक्षा और अनुष्का रंजन के अलावा आलिया भट्ट के स्कूल-कॉलेज की फ्रेंड्स नज़र आ रही हैं। तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देने में जुटे हुए हैं। यूजर्स इन तस्वीरों पर लिख रहे हैं कि Ranbir Kapoor की सालियां तो वाकई में काफी क्यूट हैं। Ranbir Kapoor के साथ ही Alia Bhatt की भी नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह अपनी दोस्तों के साथ पोज़ मारती हुई नज़र आ रही हैं।
यह भी पढ़ें – अगर धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा निकाली तो देना होगा हलफनामा: CM Yogi
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit