FM NEWS : कर्नाटक में एक ही सरकार के रिपीट न होने का इतिहास कायम रहा बिना किसी अप्रत्याशित घटनाक्रम के कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आना तय हो गया है .दक्षिण भारत में भाजपा ने पहली बार कर्नाटक चुनाव में हिंदुत्व को चुनावी एजेंडे के तौर पर अपनाया था . मगर नतीजे बता रहे हैं कि कर्नाटक की जनता ने इस मुद्दे को नकार दिया है .
खबर लिखने तक रुझान
बजरंग दल पर बैन को बजरंग बली से जोड़ना हो या फिल्म केरल स्टोरी को मुद्दा बनाना हो, भाजपा नेताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद हिंदू वोटों का पोलराइजेशन होता नहीं दिखा .वहीं, एक संभावना इसकी भी है कि इन मुद्दों की वजह से मुस्लिम वोट कांग्रेस के पक्ष में पोलराइज हो गए .हिजाब, टीपू सुल्तान, कम्युनल वॉयलेंस और करप्शन- कर्नाटक का पूरा चुनाव इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द रहा.चुनाव का नतीजा बताता है कि टीपू सुल्तान का मुद्दा बेअसर रहा। टीपू का नाम दो सीटों मेलकाेटे और श्रीरंगपटना से जुड़ा है। मेलकोटे में सर्वोदय कर्नाटक पार्टी (SKP) और श्रीरंगपटना में कांग्रेस को जीत मिली है. हिजाब विवाद वाले उडुपी में BJP जीत गई है . कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार इसकी भविष्यवाणी पहले ही कर चुके थे ‘कर्नाटक में हिजाब-हलाल और बजरंगबली जैसे मुद्दे नहीं चलेंगे . हम प्राउड कन्नड़ हैं, सरकार चलाना जानते हैं, बाहरियों की जरूरत नहीं है . कर्नाटक BJP के लिए क्लोज चैप्टर है .शिवकुमार ने दावा किया था कि कांग्रेस 140 सीटें जीत रही है। हालांकि सीटें दावे से अभी थोड़ा पीछे लग रही हैं। पर बहुमत के लिए काफी हैं। शिवकुमार ने कहा था कि JD(S) से गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी .शिवकुमार कांग्रेस के पॉलिटिकल मैनेजर कहे जाते हैं, इसलिए CM पद के लिए उनकी दावेदारी भी मजबूत है . कांग्रेस ने अब तक CM फेस तय नहीं किया है, लेकिन सीनियर लीडर सिद्धारमैया के साथ शिवकुमार इस रेस में हैं। उन्होंने रामनगर जिले की कनकपुरा सीट से चुनाव लड़ा और फिलहाल 75 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं .
-
शनिवार दोपहर 12 बजे से पहले ही साफ हो गया था कि कांग्रेस पार्टी राज्य में बहुमत हासिल कर लेगी।
-
12 बजे कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार घर की बालकनी पर आए, कांग्रेस का झंडा फहराया और कार्यकर्ताओं के सामने हाथ जोड़े। मीडिया के बीच पहुंचे तो भावुक हो उठे। कहा- जेल में सोनिया गांधी मिलने आई थीं, उनसे जीत का वादा किया था।
-
एक बजे के आसपास भाजपा ने हार मान ली। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सामने आए और कहा- नतीजों का एनालिसिस करेंगे, पार्टी लोकसभा चुनाव में दमदार वापसी करेगी
-
दोपहर 2:30 बजे राहुल गांधी दिल्ली में मीडिया के सामने आए। 6 बार मीडिया से नमस्ते कहा और 2 मिनट का वक्त मांगा। फिर बोले- हमने नफरत से लड़ाई नहीं लड़ी . कर्नाटक ने दिखा दिया कि देश को मोहब्बत पसंद है .
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में कांग्रेस की जीत की बुनियाद
भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहला नतीजा कांग्रेस के पक्ष में आया राहुल कर्नाटक के जिन 7 जिलों से गुजरे, कांग्रेस वहां 66% सीटें जीती, 2018 से दोगुना रहा जीत का प्रतिशत राहुल की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में 21 दिन चली, 7 जिलों से गुजरी . इन जिलों में 48 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 32 सीटें कांग्रेस ने जीत ली है यानी 66% जीत का स्ट्राइक रेट रहा
play youtube
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit