CrimeDefenceHEADLINESNationalPoliticsStoriesTop Storiesजरूर पढ़ेटेक न्यूज़ताजा खबरदिल्लीदेशबड़ी खबरसियासत
Trending

खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया अमृतपाल पाल सिंह 6 साथी संग गिरफ्तार, पुलिस ने डेढ़ घंटे पीछा करके पकड़ा; पंजाब में इंटरनेट बंद

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके 6 साथियों को पंजाब पुलिस ने जालंधर के मैहतपुर इलाके में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उस समय ये सभी मोगा की ओर जा रहे थे। यह गिरफ्तारी अजनाला थाने पर हमले से जुड़े केस में हुई है।

पंजाब पुलिस के घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया। पुलिस की करीब 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं। अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार करने की सूचना है। अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है।

इस बीच हालात की गंभीरता को भांपते हुए पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रविवार दोपहर 12 बजे तक बंद कर दी गई हैं।”

 

कौन है अमृतपाल सिंह ?
अमृतपाल सिंह पंजाब के रहने वाला है. साल 2012 में ये पंजाब छोड़ दुबई चला गया था. जहां इसने ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू कर दिया. साल 2022 में जब पंजाबी एक्टर और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू  की सड़क हादसे में मौत हो गई. तो अमृतपाल ने दीप सिद्धू द्वारा बनाया गया ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन की कमान संभाली और उसका मुखिया बन गया. इसके बाद इसने वारिस पंजाब दे’ नाम की एक वेबसाइड बनाई और लोगों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया. उसने किसान अंदोलन में भी काफी रूचि दिखाई थी.

पुलिस पर भी कर चुका है हमला
पिछले महीने ही अमृतपाल औऱ उनके साथियों ने पंजाब के अजनाला में हथियारों से लैस होकर थाने पर हमला कर दिया था. अमृतपाल के समर्थकों ने अपहरण और दंगों के आरोपियों में से एक तूफान की रिहाई को लेकर पुलिस स्टेशन पर यह धावा बोला था. इस दौरान छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. अमृतपाल के खिलाफ उसके ही एक पूर्व सहयोगी ने शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप था कि इन सभी ने कथित तौर पर बरिंदर सिंह नाम के व्यक्ति को अजनाला से अगवा कर लिया और फिर मारपीट की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button