Bollywood एक्ट्रेस Priyanka Chopra एक क़ामयाब एक्ट्रेस हैं लेकिन उन्होंने Katrina Kaif और Alia Bhatt को देश की टॉप एक्ट्रेस बताया है। दरअसल Priyanka Chopra आलिया भट्ट और कटरीना कैफ एक साथ फिल्म ‘Jee Le Zaraa’ में काम करने वाली हैं। Farhan Akhtar की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है।
फिल्म Jee Le Zaraa में दिल चाहता है और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की तरह लड़कियों का ग्रुप रोड ट्रिप पर जाता हुआ दिखाया जाएगा। अब ग्लोबल स्टार Priyanka Chopra ने फिल्म और दोनों एक्ट्रेस के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि फिल्म को लेकर वह क्या सोचती हैं और कटरीना-आलिया के साथ काम करना उनके लिए कैसा है।
Priyanka Chopra ने कहा, ‘हम तीनों साथ में एक फिल्म करना चाहते थे और साथ में ही प्रोड्यूस भी करना चाहते थे। लेकिन जब ये शुरू हुआ तो आइडिया बिल्कुल अलग हो गया। हम सभी एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए और हमारी कास्टिंग फिल्म में लीड एक्टर के ऊपर डिपेंड हो गई। हमें नहीं पता कि फिल्म कैसी होगी और किसकी कैसी एक्टिंग होगी लेकिन ये फीलिंग काफी अजीब है। इस फीलिंग ने मेरे करियर को अलग दिशा दी।’
Priyanka Chopra ने अपने बड़े फिल्मी करियर का मंत्र बताते हुए कहा, ‘मैंने कई ऐसे रोल किए हैं, जहां महिलाएं मुख्य होती है। मैंने कई फिल्मों को अपने कंधों पर उठाया है क्योंकि ये काफी अजीब होता है कि आपको नहीं पता कि फिल्म या कास्ट कैसी होगी। तो इन सभी से मैंने सीखा है कि जरूरी नहीं कि हर फिल्म में मेल एक्टर हो। इस वजह से मेरा करियर अच्छा बना है।’
यह भी पढ़ें – Shah Rukh Khan के घर में गौरी के सिवा कोई नहीं कर सकता ये काम
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit