राज्य

Greater Noida प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, कुत्ते के मालिक पर लगा 10 हजार रुपए का जुर्माना

कुत्तों के काटने का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. हरआए दिन कोई ना कोई व्यक्ति कुत्ते का शिकार हो जाता है.

 

  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई
  • कुत्ता मालिक पर लगा 10 हजार रुपए का जुर्माना
  • लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे पर किया था हमला
  • बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाएगा कुत्ते का मालिक

नई दिल्ली।    कुत्तों के काटने का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. हरआए दिन कोई ना कोई व्यक्ति कुत्ते का शिकार हो जाता है. ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा से आया है.बीते दिन लिफ्ट में एक शख्स पालतू कुत्ते को लेकर जा रहा था. लिफ्ट में मौजूद मा के साथ जा रहे बच्चे को कुत्ते ने बच्चे को काट लिया। कुत्ते के हमले में बच्चे के हाथ पर दो जगह गहरे घाव हो गए हैं।

CCTV में कैद हुई घटना

घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि लिफ्ट में एक युवक कुत्ते को लेकर आता है। बच्चा कुत्ते को देखकर अपनी मां के पीछे छिपने की कोशिश कर रहा है। तभी कुत्ते ने झपटकर बच्चे के हाथ पर काट लिया। घटना मंगलवार दोपहर की है। हमले का वीडियो बुधवार को सामने आया है। मामला बिसरख थाना क्षेत्र की ला रेजिडेंशिया सोसाइटी का है। इस सोसाइटी के फ्लैट नम्बर-1302 में रहने वाले राहुल प्रियदर्शी के बेटे को कुत्ते ने काटा है।

मां ने कहा- बेटे को वैक्सीन लगी है, वो बस रो रहा है

मां का कहना है कि हादसे के बाद से बेटा बहुत ज्यादा डरा हुआ है। वो बस रो रहा है। हमने बच्चे को वैक्सीन लगवा दी है। उसके हाथ में भी बहुत दर्द है। लगातार इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं। इस पर एक्शन होना चाहिए। हम लोग भी कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत करेंगे। मामला पुलिस तक पहुंचा.जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कड़ी कार्रवाई कर.कुत्ता मालिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.इतना ही नहीं बच्चे के इलाज का खर्च भी कुत्ते का मालिक ही उठाएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 दिन के अंदर जुर्माने का भुगतान करने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button