Lifestyleस्वास्थ्य समाचार

खाने का ज़ायक़ा बढ़ा देगा ‘Moong Dal Halwa’

हलवा नाम सुनते ही सूजी का हलवा सबको याद आता है लेकिन सूजी के हलवे से ज़्यादा लोग मूंग की दाल का हलवा(Moong Dal Halwa) पसंद करते हैं। शादी हो या घर पर कोई पार्टी या फिर सर्दियों में डिनर का मज़ा बढ़ाना हो, खाने के बाद सर्व किया जाने वाला Moong Dal Halwa हर मौके के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह डिजर्ट बच्चों का ही नहीं बड़े लोगों का भी खासा फेवरेट होता है। Moong Dal Halwa को बनाना भी बेहद आसान होता है। कम समय में ही आप Moong Dal Halwa तैयार करके मेहमानों के सामने परोस सकते हैं।

सामग्री

  • धुली मूंग दाल आधा कप 5 से 6 घंटे भीगी हुई
  • घी 1/2 कप
  • चीनी आधा कप (पानी और दूध के साथ मिली हुई)
  • दूध 1/2 कप
  • पानी 1 कप
  • इलाइची पाउडर 1/4 टी स्पून
  • रोस्टेड बादाम 2 टेबल स्पून

इस तरह बनाएं ‘Moong Dal Halwa’

  1. दाल को धोकर उसे दरदरा पीस लें।
  2. अब दूध वाले मिश्रण को गर्म करके चीनी घुलने दें, इसमें उबाल आने दें और जितनी जरूरत है उतना गर्म होने दें।
  3. एक कड़ाही में घी और दाल को मिक्स करें, इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए अच्छी तरह फ्राई करें।
  4. फ्राई दाल में दूध वाला मिश्रण डाले और अच्छे से मिलाएं। इसे धीमी आंच पर पकाएं ताकि सारा पानी और दूध पूरी तरह सूख जाए।
  5. घी अलग होने तक दोबारा अच्छे से फ्राई करें। इसमें इलाइची पाउडर और आधे बादाम डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  6. Moong Dal Halwa को सर्विंग डिश में निकालकर बचे हुए बादाम से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।

यह भी पढ़ें – इस वीकेंड पर लंच में बनाएं ‘Lasooni Chicken’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button