NationalPoliticsबड़ी खबर

Money Laundering Case: ठग का एक और लेटर बम कहा- तैयार हो क्या केजरीवाल पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए? मैं तैयार हूं- सुकेश

मनी लॉन्ड्रिंग मामले का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर लगातार आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा रहा है. अब उसकी एक और चिट्ठी सामने आ गई है जिसमें उसने अपना पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने की बात कर दी है

  • ठग सुकेश का एक और लेटर बम
  • ’AAP’ पर लगाए कई गंभीर आरोप
  • केजरीवाल पर सुकेश के विस्फोटक आरोप
  •  पॉलीग्राफ टेस्ट की दी चुनौती

नई दिल्ली।  मनी लॉन्ड्रिंग मामले का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर लगातार आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा रहा है. अब उसकी एक और चिट्ठी सामने आ गई है जिसमें उसने अपना पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने की बात कर दी है.चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है कि मुझ पर बीजेपी के कहने पर आरोप लगाने के तमाम इल्जाम गलत हैं. मैं खुद के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए राजी हूं. अगर अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन भी तैयार हों तो पॉलीग्राफ टेस्ट हो जाना चाहिए. इसके बाद एक चिट्ठी में सुकेश ने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर एक और आरोप लगा दिया. उसने कहा कि केजरीवाल और सतेंद्र जैन के लिए उसने करोड़ो की घड़ी खरीदी थी।

सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी इस चिट्ठी में लिखा, “वैसे आपको वो जैकब एंड कंपनी एस्ट्रेनोमिया की घड़ी तो याद होगी केजरीवाल जी. जो मैंने आपको दी थी और आपने उसका स्ट्रैप नीले रंग से काले रंग में बदलने के लिए मुझे कहा था..मैं जानना चाहता था कि आप इस घड़ी का स्ट्रैप नीले से काले रंग का कराना क्यों चाहते थे…फिर पता लगा की आपको ज्योतिष ने बताया था इस घड़ी के डायल में सभी प्लेनेट्स थे…आपके ज्योतिष ने सुबह उठकर आपको घड़ी पहनने को कहा था लेकिन काले स्ट्रैप की…इसके लिए मैंने चार्टेड प्लेन से दुबई से वो घड़ी का स्ट्रैप बदलवाया और उसी दिन आप तक पहुंचाया था.  अब जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से सुकेश चंद्रशेखर लगातार विस्फोटक चिट्ठियों के जरिए आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button