
गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने हाल ही में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी (Layoffs) करने का ऐलान किया था। कंपनी ने जिन कर्मचारियों की छंटनी की है उनमें गूगल के मेंटल हेल्थ और वेलबीइंग विभाग की प्रमुख क्रिस्टिन मैक्ज़को भी शामिल हैं। इन पर गूगलर्स को तनावमुक्त रखने की जिम्मेदारी थी। वे कंपनी के साथ पिछले 15 सालों से थीं और उन्होंने कई विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं। साल 2021 में उन्हें मेंटल हेल्थ और वेलबीइंग विभाग का दायित्व सौंपा गया था। उनके साथ ही विभाग से कई और कर्मचारियों को भी निकाल दिया गया है।
Google ही नहीं, अन्य टेक दिग्गज जैसे Microsoft, मेटा और अमेज़न ने पिछले दो महीनों में हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। जिन कर्मचारियों की नौकरी गई है, वे अब सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा बता रहे हैं। क्रिस्टिन ने भी लिंक्डइन पर पोस्ट लिखकर अपना दिल हल्का किया है। क्रिस्टिन के साथ ही वेलबीइंग टीम में काम करने वाली एलिज़ाबेथ चा को भी इस महीने की शुरुआत में नौकरी से निकाल दिया गया. चा, स्केल प्रोग्राम की प्रमुख थी।