Crime

Mehrauli Murder Case : आखिर कब तक कत्ल ए इश्क का शिकार होंगी देश की बेटियां

देश की राजधानी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है. एक व्यक्ति ने अपने साथ- रह रही लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी

नई दिल्ली।  देश की राजधानी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है. एक व्यक्ति ने अपने साथ- रह रही लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी. जिसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया. हर दिन एक- टुकड़े को दिल्ली के जंगलों में कोने- कोने में फेंकता रहा है. दरअसल पूरा मामला दिल्ली के महरौली का है – मुंबई के अफताब और श्रद्धा दोनों मुंबई के रहने वाले थे औऱ दोनों की मुलाकात एक जॉब के दौरान हुई और दोनों को एक –दुसरे प्यार हुआ उसके बाद लड़की ने घरवालों से बगावत कर घर छोड़ दिया. क्योंकि श्रद्धा के परिवारवालों को लड़का बिल्कुल नहीं पंसद था मां ने काफी समझाया लेकिन उसने परिवार की एक न सुनी और अफताब के साथ दिल्ली के छतरपुर आकर किराए के मकान में रहने लगी. जिसके बाद लड़की ने अफताब पर शादी का जोर बनाया तो उसने गहरी नींद में उसे सोता देख मौत के घाट उतार दिया. उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया और 18 दिन दिल्ली के अलग – अलग कोने में ठिकाने लगाता रहा।

5 महीने बाद हुआ खुलासा

घटना 2022 के मई महीने का है और खबर अब सामने आई जब परिवार वालों ने बेटी को ढुंढना शुरू किया और बेटी नहीं मिली जिसके बाद पिता ने अफताब के खिलाफ मुंबई थाने में रिपोर्ट लिखवाई और उसके बाद पिता दिल्ली आ पहुंचे यहां गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाई जांच के दौरान लड़के को मौके से धर दबोंचा और परत-दर-परत खुलती चली गई और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया फिलहाल वो दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button