DELHIHEADLINESNationalPoliticsTop Storiesटेक न्यूज़ताजा खबरदिल्लीबड़ी खबरसियासत
Trending
महबूबा मुफ्ती ने शिंवलिंग पर चढ़ाया जल, कहा- ये मेरा निजी मामला,देश धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है

jammu and kashmir : पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पूंछ के एक शिव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया है. इसको लेकर मुस्लिम नेता लगातार विरोध कर रहे हैं. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का कहना है कि हमारा देश धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है, यहां सभी धर्मों को माना जाता है. इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
मीडिया से बात करते हुए महबूबी मुफ्ती ने कहा कि हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं. पूंछ में मंदिर बना है, वे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं. वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया और कहा कि आप शिवलिंग पर जल डालिए, तो मैंने डाल दिया. अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है, इस पर बहस नहीं होनी चाहिए.