Mathura: क्या शाही ईदगाह में भी बनेगा मंदिर?
मथुरा (Mathura) स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद में जिला कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। बता दें कि वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर की तरह ही शाही ईदगाह का भी सर्वे होगा।

मथुरा (Mathura) स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद में जिला कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। बता दें कि वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर की तरह ही शाही ईदगाह का भी सर्वे होगा। जानकारी के अनुसार कोर्ट अमीन को सर्वे पूरा करने का आदेश दिया है। इस आदेश को सीनियर डिवीजन की कोर्ट ने हिंदू सेना की याचिका पर सुनवाई करते हुए विवादित स्थल का सर्वे करने का आदेश जारी किया है। वहीं इसको लेकर सभी पक्षों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
बताते चले कि इस सर्वे की रिपोर्ट लगभग 20 जनवरी को कोर्ट में पेश की जायेगी। वहीं अगर देखा जाये तो कहीं ना कहीं इस पूरे विवाद में हिंदू पक्ष लंबे समय से सर्वे की मांग कर रहा था।वहीं अगर हम कोर्ट के आदेश की बात करें तो , कोर्ट के आदेश के अनुसार शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित परिसर का वैज्ञानिक सर्वे कराया जाएगा। बल्कि इसकी निगरानी के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने की मांग के लिए याचिका भी दायर की गई थी।वहीं इस अर्जी को मथुरा के जिला अदालत में एक साल पहले ही दाखिल कर दिया गया था ।
हिंदू पक्ष का दावा-: शाही ईदगाह मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही ईदगाह मंदिर को तोड़कर बनाया गया है।आपको बता दें कि हिंदू पक्ष के दावे के अनुसार मस्जिद में स्वास्तिक का चिह्न, मंदिर होने के प्रतीक के साथ मस्जिद के नीचे भगवान का गर्भ गृह भी मौजूद है। वहीं पक्षकारों की माने तो शाही ईदगाह में हिंदू स्थापत्य कला के सबूत भी मौजूद हैं। जिसे वैज्ञानिक सर्वे के बाद सामने लाया जा सकेगा।