वीकेंड पर ‘Oreo Chocolate Shake’ बनाकर बच्चों को करें खुश

Coronavirus के ख़तरे के बीच सभी अपने घर पर रहने को मजबूर हैं ऐसे में बाहर का खाना पीना सही भी नहीं है। घर में जब छोटे बच्चें हों तो उन्हें खुश करना थोड़ा मुश्किल होता है। दरअसल बच्चे भी पूरे दिन घर पर रह कर बोर हो जाते हैं। समर सीजन में Chocolate Shake पीने का मज़ा ही कुछ और है। इस बार Oreo बिस्किट से Chocolate Shake बनाकर बच्चों को करें खुश। बहुत ही कम टाइम में और कम सामान में Oreo Chocolate Shake बनकर तैयार हो जाता है।

सामग्री

  • दूध 2 कप
  • वनीला आइसक्रीम 2 टेबलस्पून
  • ओरियो बिस्किट 10
  • चॉकलेट चिप्स 2 टेबलस्पून
  • चॉकलेट सिरप 1 टेबलस्पून
  • आइस क्यूब्स 4-6

इस तरह बनाएं ‘Oreo Chocolate Shake’

  1. सबसे पहले ओरियो बिस्किट को टुकड़ों में तोड़ लें।
  2. अब ग्राइंडर जार में चॉकलेट चिप्स छोड़कर सभी चीजें डालकर ग्राइंड कर लें।
  3. शेक को गिलास में निकाल लें।
  4. तैयार है Oreo Chocolate Shake
  5. चॉकलेट चिप्स डालकर सर्व करें।

यह भी पढ़ें – नाश्ते में लेनी है हैवी डाइट तो ट्राई करें ‘Egg pasta’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *