‘Main Chala’ का टीज़र हुआ रिलीज़, इस एक्ट्रेस संग दिखे Salman Khan

Bollywood के भाईजान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। Salman Khan ने बीते दिन एक पोस्ट किया था, जिसमें वो काफी अलग लुक में नज़र आ रहे थे। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए थे और ‘भाईजान’ के इस लुक के बारे में जानना चाह रहे थे। ऐसे में अब Salman Khan के फैन्स को उनके सवालों का जवाब मिल गया है। Salman Khan ने अपने अपकमिंग सॉन्ग का टीज़र रिलीज़ कर दिया है।
Salman Khan ने सोशल मीडिया पर ‘मैं चला’ (Main Chala) गाने का टीज़र शेयर किया है, जिसे फैन्स पसंद कर रहे हैं। इस गानें में Salman Khan के साथ Pragya Jaiswal की जोड़ी बनी है। ‘Main Chala’ के टीजर को शेयर करते हुए Salman Khan ने कैप्शन में लिखा, ‘खुद को मैं चला की रोमांटिक ट्यून पर झूमने दो। टीजर रिलीज हो गया है और गाना 22 जनवरी को रिलीज होगा।’ इस गाने में Salman Khan एक ओर जहां लंबे बालों में नज़र आ रहे हैं तो वहीं उनका टर्बन लुक भी फैन्स को पसंद आ रहा है। याद दिला दें कि इससे पहले Salman Khan हाल ही में अंतिम में भी सरदार के किरदार में थे।
View this post on Instagram
Salman Khan के नए गाने के टीजर ने फैन्स को बेताब कर दिया है और वो इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि एक ओर जहां गाने में Salman Khan, Pragya Jaiswal के साथ नजर आएंगे तो वहीं इस गाने को आवाज सुपरहिट सिंगर Guru Randhawa ने दी है। वहीं इस गाने में बतौर सिंगर गुरु का साथ Lulia Vântur ने दिया है। ये दोनों भी गाने में नज़र आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Bigg Boss-15 का ये कंटेस्टेंट अब दिखाएगा Khatron Ke Khiladi में दम
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है