NationalPoliticsदिल्लीदेशबड़ी खबर

जानिए कौन हैं AAP के गोपाल इटालिया, चढ़े दिल्ली पुलिस के हत्थे

पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना इटालिया को पड़ा भारी

आज पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की जनसभा को संबोधित करते हुए देश को चौथे वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी । आपको बता दें कि आने वाले कुछ महिनों में कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर लगाकर जनता को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे ही बात करें भाजपा के गढ़ यानि गुजरात की तो आम-आदमी पार्टी के गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया को जनसभा में पीएम के खिलाफ गलत शब्द बोलना भारी पड़ गया। जिसके बाद आज उन्हें दिल्ली पुलिस नें हिरासत में ले लिया है।

गोपाल इटालिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे है.साथ में कहते हैं, मैं माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि कथाओं और मंदिरों में आपको कुछ नहीं मिलेगा, ये शोषण के घर हैं, अगर आपको आपका अधिकार चाहिए, इस देश पर आपको शासन करना होगा ।

पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी

इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्द कहने का एक वीडियो सामने आया था. इसमें AAP नेता गोपाल इटालिया ने पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरों को नौटंकी बताया । इसके साथ ही वह पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं । गोपाल ने कहा है कि क्या इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने ऐसी कोई नौटंकी नहीं की है ।

दिल्ली पुलिस ने इटालिया को किया गिरफ्तार

उधर, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पार्टी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस गोपाल इटालिया को सरिता विहार थाने लेकर गई है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिन लोगों ने गोपाल इटालिया को हिरासत में लिया है, वे नहीं जानते कि कैसे स्कूलों की स्थिति ठीक की जाए। 27 सालों में ये लोग स्कूल की स्थिति ठीक नहीं कर पाए , इटालिया उस पार्टी से जुड़े हुए हैं, जो शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।

कौन हैं इटालिया?

गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल रहे गोपाल इटालिया पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे । साल 2015 हार्दिक पटेल के साथ मिलकर गुजरात में पाटीदार आरक्षण के लिए आंदोलन खड़ा किया और उसके बाद सियासत में कदम रखा । साल 2020 में आम आदमी पार्टी के साथ गोपाल इटालिया ने अपना सियासी सफर शुरू किया और जल्द की AAP के गुजरात उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए। आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के कुछ महीनों के बाद ही केजरीवाल ने गोपाल इटालिया को प्रदेश संयोजकर बनाकर गुजरात में पार्टी की कमान सौंप दी ।

इटालिया ने जब मंत्री पर फेंका जूता

साल 2017 में गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर इटालिया ने जूता फेंका था, इसके चलते इटालिया को सेवा नियमों के उल्लंघन के लिए एक क्लर्क के पद से बर्खास्त कर दिया गया था, इटालिया उस समय तक पाटीदार समुदाय के नेता बन गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button