CrimeDELHIHEADLINESNationalPoliticspunjabStoriesTelevisionTop StoriesUTTARPRADESHउत्तराखंडक्राइमगुजरातजरूर पढ़ेटेक न्यूज़ताजा खबरदिल्लीदेशबड़ी खबरराज्यविदेशविश्व समाचारसियासत
Trending

कई सवाल कहां है अमृतपाल ?,सोशल मीडिया में VPN का इस्तमाल या सियासी झोलमझाल ?

FM NEWS- खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का चीफ अमृतपाल अब बहुत बड़ा सवाल बनकर केन्द्रीय और पंजाब सरकारों के साथ देश की सुरक्षा एजंसियों के सामने खड़ा है  18 मार्च से अब तक अमृतपाल सिंह के 10 से ज्यादा CCTV फुटेज और वीडियो आ चुके हैं, पर पुलिस और सुरक्षा एजंसियों की पकड़ से वो बाहर ही है .

अमृतपाल का वीडियो जारी करना और पकड़ से बाहर रहना सरकारों और सुरक्षा एजंसियों पर कई सवाल खड़े करता है

  • वीडियो में वो पुलिस और सरकार को चुनौती दे रहा है, फिर उसके वीडियो ब्लॉक क्यों नहीं किए गए?
  • जिस फेसबुक अकाउंट से अमृतपाल लाइव हुआ, उस पर क्या कार्रवाई हुई?
  • क्या वीडियो अपलोड करने वाले की लोकेशन का पता लगाया जा सका?
  • क्या फेसबुक लाइव करने के दौरान किसी को ट्रैक नहीं किया जा सकता?
  • अमृतपाल सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर रहा है, क्या उसे ट्रैक नहीं किया जा सकता
  •  (VPN) का इस्तेमाल करने पर भी उसे ट्रैक करना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं
  • कौन से कारण हैं कि एंटी नेशनलिस्ट घोषित किये  हुए उग्रवादी को सुरक्षा एजेंसियां ट्रेस नहीं कर पा रही ?
  • NIA जैसी एजेंसी के पास हर (VPN) ट्रैक करने के टूल हैं फिरभी कैसे अमृतपाल ट्रेस नहीं हो पा रहा‘ ?  
  • पंजाब पुलिस कई बार अमृतपाल के करीब पहुंची, लेकिन पकड़ नहीं पाई क्यों
  • जब एक केस में फेसबुक लाइव देख सुसाइड से बचाया, तो अमृतपाल को ट्रैक करना मुश्किल क्यों ?  
  • अमृतपाल की 9 राज्यों में तलाश के बाद भी वीडियो पर पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजंसियों की चुप्पी क्यों ?

कड़े नियमों के बाद भी क्या कारण हैं कि अमृतपाल कानून की जद से बाहर है

अमृतपाल लाइव आया तो व्यूअरस के लिए क्या लाया ?

ये वो कारण हैं जिनसे शायद अमृतपाल बचता आ रहा है !

विदेशी IP एड्रेस से अपलोड हुए वीडियो , ट्रैक करने की गुजारिश NIA से 

  • पंजाब पुलिस ने वीडियो की मदद से अमृतपाल को ट्रैक करने की गुजारिश NIA से की,
  • 21 मार्च को मामला नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के पास आया.
  • लेकिन NIA के हाथ भी अभी खाली हैं .
  • सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस की साइबर सेल को पता चला है कि दोनों वीडियो और ऑडियो क्लिप दुबई, कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के IP एड्रेस से अपलोड हुए हैं.
  • पंजाब पुलिस ने इनके IP एड्रेस NIA को दे दिए हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button