CrimeNationalPoliticsक्राइमसियासत

Kawardha: आबकारी टीम पर हमला, 24 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

कवर्धा (Kawardha) जिले के सिंघनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम नवागांव में पुलिस व आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले 24 आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।

कवर्धा (Kawardha) जिले के सिंघनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम नवागांव में पुलिस व आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले 24 आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें 03 महिलाएं भी शामिल हैं। वही आपको बता दे कि पुलिस ने इन सभी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने मारपीट सहित बलवा के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दरअसल पुलिस की माने तो 29 दिसबंर को पुलिस और आबकारी विभाग की टीम अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब पकड़ने ग्राम नवागांव पहुंची थी। तभी आरोपियों ने टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें पुलिस व आबकारी विभाग के 12 कर्मचारी घायल हुए थे हालांकि इस मामले में पुलिस की बडी बल कार्यवाही करने गांव पहुंची, लेकिन पुलिस को आज भी कड़ी मशक्कत करना पड़ा और 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है, वहीं ज्यादातर आरोपी बैगा आदिवासी समुदाय से हैं।

कवर्धा एएसपी मनीषा रावटे ने बताया कि गांव में सहसपुर लोहारा व सिंघनपुरी थाना समेत अन्य पुलिस बल गांव में आरोपितों को पकड़ने के लिए गए थे। देर शाम तक 21 पुरुष और तीन महिला को गिरफ्तार किया गया है। यह गांव बेहद संवेदनशील है। यहीं कारण है कि पुलिस की टीम में करीब 100 से अधिक जवान मौजूद है। यह गांव नक्सल प्रभावित गांव में भी आता है। गौरतलब है कि सिंघनपुरी थाना में 15- 20 अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ धारा 147, 148, 186, 323, 341, 353, 427, 506(बी) के तहत मामला दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button