क्राइम

झारखंड रेप केस : सॉफ्टवेयर महिला इंजीनियर के साथ सामूहिक दुष्कर्म

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में करीब 10 लोगों ने एक 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.

Jharkhand Crime News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में करीब 10 लोगों ने एक 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिला फिलहाल वर्क फ्रॉम होम कर रही थी. गुरुवार शाम वह अपने प्रेमी के साथ दोपहिया वाहन पर जा रही थी, तभी चाईबासा में पुराने हवाई अड्डे के पास यह घटना हुई>

युवक को लोगों ने पीटा
पुलिस ने कहा कि आठ-दस लोगों के ग्रुप ने दोनों को रोका, प्रेमी को पीटा और सुनसान जगह पर ले जाकर युवती से कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।

नामी कंपनी में काम करती है युवती
पुलिस ने बताया कि युवती एक नामी आईटी कंपनी में काम करती है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गए. उन्होंने उसका पर्स और मोबाइल फोन भी छीन लिया. युवती किसी तरह घर पहुंची और अपने परिवार को घटना के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

लोहरदगा में भी सामने आया था मामला
इसी महीने लोहरदगा में एक विधवा महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. रेप का आरोप सेरेंगदाग स्थित पुलिस पिकेट के 2 जवानों पर लगा था. बेहद गंभीर हालत में पीड़िता को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया था। पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाली महिला खेत में घास काटने गई थी. इसी दौरान नशे में धुत 2 लोगों ने उसे हवस का शिकार बनाया. पीड़ित महिला के मुताबिक दोनों आरोपी स्थानीय पुलिस पिकेट के जवान थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button