CrimeDefenceNationalPoliticsदिल्लीदेश

26 जनवरी: राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंद

राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तंत्र चाक-चौबंद नजर आ रही है। बता दें गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।

राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तंत्र चाक-चौबंद नजर आ रही है। बता दें गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने लोगों से की अपील जागरूकता दिखाते हुए बने पुलिस की आंख और कान किसी भी तरीके की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत दे जानकारी।

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की नज़दीकियों को देखते हुए पुलिस व्यवस्था पहले से ज्यादा चाक-चौबंद कर दी गई है चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है किरायेदारों के वेरिफिकेशन हुए हैं या नहीं इस बात की भी जांच की जा रही है और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पेट्रोलिंग पहले से ज्यादा बढ़ा दी है कई जगहों पर अब टिकट भी बढ़ाए गए हैं जिससे गणतंत्र दिवस के मौके पर हर व्यक्ति सुरक्षित रहे और किसी भी तरीके की कोई अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके दरअसल गणतंत्र दिवस 13 दिन पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी से दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए थे।

इसके बाद से दिल्ली मैं पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हुई और इस मीटिंग में पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देश दिए कि सभी जगहों पर पुलिस चौकड़ी हो जाए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनाती की गई है उत्तरी दिल्ली की बात की जाए तो यहां कई इलाके घनी आबादी वाले हैं ऐसे में उन जगहों पर पुलिस व्यवस्था को पहले से ज्यादा दुरुस्त कर दिया गया वजीराबाद संगम विहार बुरारी सदर चांदनी चौक और यहां तक कि लाल किला भी अत्तरी दिल्ली की एरिया में आता है जिसको देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किए गए और दिल्ली पुलिस के जवानों को भी सतर्क कर दिया गया है। किसी भी तरीके की संदिग्ध गतिविधि को देखते पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है मकानों में किरायेदारों के वेरिफिकेशन हुए हैं या नहीं इस बात की भी जांच की जा रही है, साथ ही साथ उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी द्वारा लोगों से अपील की गई कि वह जागरूक हो और अपनी जागरूकता का इस्तेमाल करते हुए कान और आंख बने कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें। क्योंकि यदि पुलिस को जनता का साथ मिले तो अपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरीके से लगाम लगाई जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button