BollywoodEntertainment

Good Luck Jerry के Poster में मैगी और मोमोज़ संग नज़र आईं Janhvi Kapoor

Bollywood एक्ट्रेस Janhvi Kapoor की फिल्म Good Luck Jerry का Poster सामने आ गया है। Janhvi Kapoor ने अपनी फिल्म से 2 पोस्टर शेयर किए हैं। इन पोस्टर को शेयर करने के साथ Janhvi Kapoor ने फिल्म की रिलीज़ डेट की जानकारी दी है और इसके साथ ये भी बताया कि फिल्म कहां रिलीज़ होगी।

एक पोस्टर में आप देखेंगे कि Janhvi Kapoor डरी हुई हाथ में बंदूक पकड़े देख रही हैं। तो वहीं दूसरे पोस्टर में Janhvi Kapoor एक डिब्बे के पीछे छिपी हुई हैं। बॉक्स के ऊपर एक तरफ लंच बॉक्स में मैगी रखी है। तो वहीं दूसरी तरफ मोमोज़। दोनों पोस्टर्स काफी दिलचल्प हैं।

फिल्म के बारे में बता दें कि इसे सिद्धार्थ सेन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को आनंद एल राय, सुबासकरण और महावीर जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म साउथ फिल्म का रीमेक है। फिल्म में Janhvi Kapoor लीड रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग पंजाब और चंडीगढ़ में हुई थी।

पोस्टर्स शेयर कर Janhvi Kapoor ने लिखा, ‘निकल पड़ी हूं मैं एक नए एडवेंचर पर, गुड लक नहीं बोलेंगे? गुड लक जैसी 29 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।’ बता दें कि काफी समय से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। Janhvi Kapoor ने काफी समय पहले फिल्म की शूटिंग कर ली थी।

यह भी पढ़ें – Modi सरकार को 72 घण्टे का अल्टीमेटम, Agneepath Scheme के विरोध में 18 जून को बिहार बंद

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button