BusinessCrimeउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ में IT विभाग के हत्थे चढ़ा सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी

लगातार चल रहे लखनऊ में व्यापारियों पर जीएसटी विभाग के छापे के बाद अब आयकर विभाग ने कमान थाम ली है। बता दें जानकारी के मुताबिक अब आयकर के छापे तेज हो गए है।

लगातार चल रहे लखनऊ में व्यापारियों पर जीएसटी विभाग के छापे के बाद अब आयकर विभाग ने कमान थाम ली है। बता दें जानकारी के मुताबिक अब आयकर के छापे तेज हो गए है। वहीं पिछले 24 घंटे में लखनऊ और आगरा जैसे शहरों में आईटी ने अपनी रेड तेज कर दी है।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी के यहां आयकर की टीम ने छापा मारा है। बता दें छापे के दौरान व्यापारी के पास से  करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं। गुरुवार को पूरे दिन चले जांच में आईटी की टीम को बड़े पैमाने पर नगद रुपए और ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिसमें आयकर चोरी की बात सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि कंपनी की तरफ से कागजों में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के बाद टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय के साथ उनके आवास पर पूरे दिन छापा जारी रखा। आयकर विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह छापा शुक्रवार को भी चल सकता है। हालांकि उससे पहले नगद मिले रुपए को आईटी की टीम बैंक में जमा करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button