Businessजरूर पढ़ेफोटोग्राफी

Indore: क्या देखी है आपने ऐसी कला: बाएं चीता,दाएं मध्यप्रदेश

इंदौर (Indore) में जहां 17 वीं प्रवासी भारतीय सम्मेलन चल रहा है। जिसमें जगह- जगह से कलाकारों को भी बुलाया गया है। सभी कलाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक कलाकारी का नमूना प्रर्दशित किया।

Indore: दुनिया में तमाम तरह के कला और कलाकार मौजूद है। ऐसे में भारत जिसे कलाकारों का बादशाह कहा जाता है। भारत ही एक ऐसा देश है जहां दुनिया का सातवां अजूबा मौजूद है। वहीं इंदौर में जहां 17 वीं प्रवासी भारतीय सम्मेलन चल रहा है। जिसमें जगह- जगह से कलाकारों को भी बुलाया गया है। सभी कलाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक कलाकारी का नमूना प्रर्दशित किया । जिसमें एक कलाकार ने तो ऐसी कलाकारी दिखा दी कि उसने सभी का दिल जीत लिया। बता दें इस कलाकार ने एक ही डिजाइन में पीएम मोदी की बाएं तरफ चीता और दाएं तरफ मध्यप्रदेश  दिखाया है। वहीं इसके साथ ही मप्र और PM मोदी की ब्रांडिंग के लिए गजब का एनामॉर्फिक आर्ट तैयार किया गया है। यह आर्ट देखने में रोचक होने के साथ ही इसमें ऐसी चीज छिपी हैं जो इस आर्ट के दोनों तरफ जाने पर ही नजर आती है। इस आर्ट को पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर यहां आने वाले तमाम लोग निहार रहे है।

किसने तैयार किया इस आर्ट को-

इस आर्ट को मुंबई अर्थात स्टूडियो के आर्टिस्ट बना रहे हैं। शुक्रवार को ये आर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। इसे ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर के एंट्री गेट पर रखा गया है। इस आर्ट में एंगल का गजब का खेल देखने को मिलेगा। अगर आप इस आर्ट को सीधे हाथ की तरफ से देखेंगे तो इसमें सीएम शिवराज का इन्वेस्ट MP लिखा नजर आएगा, जबकि उल्टे हाथ पर देखने पर पीएम मोदी द्वारा शिवपुरी के पाल-कूनो अभयारण्य में छोड़े गए चीते की तस्वीर देखने को मिलेगी। इस आर्ट को बीच में से देखने पर इसमें मप्र की इंडस्ट्रियल ग्रोथ को दर्शाने वाली जगहों और टूरिस्ट प्लेसेस की तस्वीरें देखने को मिलेगी।

एनामॉर्फिक आर्ट को तैयार होने में 15 से 20 दिन का समय लगा। इस आर्ट को तैयार करने में टेक्नोलॉजी की काफी मदद ली गई है। पहले इसे कम्प्यूटर पर 3D फार्म या कहे कि डिजिटल फार्म में तैयार किया गया है। इस प्रोसेस में 10 दिनों का समय लगा, जिसे 5 आर्टिस्ट ने पूरा किया। इसके बाद इसके फेब्रिकेशन का काम किया गया, जिसमें 7 दिन का वक्त लगा। इसका काम मुंबई स्थित अर्थात स्टूडियो की वर्कशॉप में पूरा हुआ है। इसके बाद इसे ट्रांसपोर्ट कर इंदौर लाया गया। ये प्रोसेस पूरी होने के बाद इसे ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पर इंस्टॉल किया जा रहा है। यह काम भी काफी बारिक है। 6 दिन से यहां पर इसे इंस्टॉल करने का काम जारी है। करीब 30 से 40 प्रतिशत काम ही शेष रहा है, जो शुक्रवार को पूरा हो जाएगा।

20 लेयर और 400 से ज्यादा फोटो का इस्तेमाल

आर्टिस्टों के मुताबिक ये एनामॉर्फिक आर्ट 20 लेयर में तैयार की गई है। इसमें 100 से ज्यादा आर्ट पीस लगे है। जिसमें 400 से ज्यादा फोटोग्राफ देखने को मिलेंगे। इसमें एमपी के जितने भी इन्वेस्टमेंट सेक्टर हैं उनके फोटो देखने को मिलेंगे यानी आर्ट एंड क्राफ्ट, टैक्स्टाइल, फॉर्मा, सोलर इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर, डेवलपमेंट के साथ ही टूरिस्ट प्लेसेस भी इसमें देखने को मिलेंगे। इस एनामॉर्फिक आर्ट में सबसे छोटा पीस 4 इंच का तो सबसे बड़ा पीस 3 फीट का लगा है। इस 20 लेयर में आई लेवल के अनुसार गेप रखा गया है। इसके साथ इन सभी पीसेस को फिशिंग थ्रैड से हैंग किया गया है।

आर्टिस्ट की मुताबिक सामने से देखने पर इस एनामॉर्फिक आर्ट की चौड़ाई 12 फीट, जबकि ऊंचाई 8 फीट की है। वहीं जो चीता नजर आता है वह 5 बाय 6 का बैठा हुआ नजर आएगा। इस आर्ट को देखने के लिए व्यक्ति की हाइट भी काफी मायने रखती है। अगर व्यक्ति की हाइट ज्यादा है तो उसे थोड़ा पीछे जाकर इसे देखना होगा, जबकि किसी की हाइट कम है तो उसे थोड़ा आगे की तरफ से इसे देखना होगा। इस आर्ट को समझने के लिए राइट साइड और लेफ्ट साइड में 45 डिग्री के एंगल पर देखने पर ही इस आर्ट में दोनों चीजें आपको दिखाई देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button