पैगंबर साहब पर टिप्पणी के मामले पर OIC को भारत ने सुनाया, कहा – बांटने वाला है आप लोगों का अजेंडा

किसी भी धर्म के बारे में कुछ भी गलत बोलने का अधिकार किसी को नहीं है बावजूद इसके लोग बाज़ नहीं आते हैं। पैगंबर मोहम्मद पर बयानबाजी के मामले में भारत सरकार ने Organization of Islamic Cooperation (OIC) को जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने OIC सचिवालय के बयानों की निंदा की है और साथ ही धर्मों के प्रति सम्मान दिखाने की बात कही है।
भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया था। कई खाड़ी देशों ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर की थी। हालांकि, भाजपा ने प्रवक्ता को निलंबित कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘हमने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन की तरफ से भारत को लेकर दिए गए बयान देखे हैं। भारत सरकार OIC सचिवालय के गलत और संकीर्ण मानसिकता वाले बयानों को खारिज करती है। भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है।’
प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘एक धार्मिक व्यक्तित्व को अपमानित करते हुए आपत्तिजनक ट्वीट और बयान कुछ लोगों की तरफ से दिए गए थे। ये किसी भी तरह से भारत सरकार के मत को नहीं दिखाते हैं। संबंधित निकाय पहले ही इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं।’
प्रवक्ता ने कहा, ‘यह दुखद है कि OIC सचिवालय ने एक बार फिर प्रेरित, गुमराह करने वाली और शरारती टिप्पणी करना पसंद किया है। यह केवल स्वार्थों के इशारे पर चलाए जा रहे विभाजनकारी एजेंडे को दिखाता है।’ प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘हम OIC सचिवालय से उसकी सांप्रदायिक नजरिए को छोड़ने की और सभी धर्मों का सम्मान करने की अपील करते हैं।
यह भी पढ़ें – अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मिलेगी Air Ambulance सुविधा
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है